स्टाइलिश लुक में प्रिटीलिटलथिंग बैश में पहुंची Amber Turner,क्राॅप टाॅप में हसीना ने दिखाए टोन्ड एब्स

Friday, Apr 12, 2024-03:58 PM (IST)

लंदन: टीवी पर्सनालिटी Amber Turner अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं।

 

PunjabKesari

हाल ही में Amber Turner को PrettyLittleThing bash में स्पाॅट किया गया। इस दौरान उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो Amber Turner ब्लैक क्राॅप टाॅप, बेज मिनी स्कर्ट और ब्लेज़र में बोल्ड दिखीं। क्राॅप टाॅप में Amber Turner अपनी एब्स फ्लाॅन्ट कर रही हैं।

 

PunjabKesari

 

 

हसीना ने ब्लैक हाई हील्स गम बूट्स से लुक को पूरा किया था। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

एम्बर पहले डैन एडगर को डेट कर रही थीं लेकिन छह साल तक साथ रहने के बाद पिछले साल यह जोड़ी अलग हो गई। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News