''100 करोड़ क्यों न मिलें पर मैं सास का रोल नहीं करूंगी'' अमीषा पटेल की ''गदर 2'' डायरेक्टर को दो टूक

Saturday, Dec 21, 2024-05:56 AM (IST)

मुंबई: अमीषा पटेल ने पिछले साल अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' से वापसी की थी। फिल्म में सनी देओल के किरदार तारा सिंह के साथ उन्होंने सकीना की भूमिका फिर से दोहराई। इस सीक्वल में उनके ऑन-स्क्रीन बच्चे उत्कर्ष शर्मा बड़े हो जाते हैं और उनकी भी एक लव स्टोरी दिखती है हालांकि, अमीषा स्क्रीन पर सास का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थीं।

PunjabKesari

हाल ही में एक बातचीत में अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने अमीषा को इसके लिए कैसे राजी किया। अब अमीषा ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि वो किसी भी फिल्म के लिए सास वाले रोल नहीं कर सकती हैं भले ही उन्हें इसके लिए 100 करोड़ क्यों न मिलें।

PunjabKesari

अमीषा ने लिखा-'प्रिय अनिलजी। यह केवल एक फिल्म है और किसी परिवार की वास्तविकता नहीं है, इसलिए स्क्रीन पर, मुझे यह कहने का अधिकार है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं। मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन मैं गदर या किसी भी फिल्म में सास की भूमिका कभी नहीं निभाऊंगी, भले ही इसके लिए मुझे 100 करोड़ क्यों न कोई दे।'

PunjabKesari

दरअसल, सिद्धार्थ कन्नन से बातें करते हुए अनिल ने कहा- ''गदर 2' की कहानी में उनको उतनी जगह नहीं मिल पाई जो 'गदर 1' में मिली। वो उम्र और समय को समझ नहीं पाईं, जब आप जीते की मां हैं तो उसकी बहू की सास भी बनाना पड़ेगा ना... 'गदर 1' में उन्होंने स्क्रीन टाइम का लुत्फ उठाया था इसलिए जीते की मां की भूमिका निभाने के बाद उन्हें अपने किरदार के जीवन की नेचुरल प्रोग्रेस और उम्र को स्वीकार करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।'

अनिल शर्मा ने नरगिस दत्त का उदाहरण दिया जिन्होंने छोटी उम्र में मदर इंडिया में एक मां की भूमिका निभाई थी। उन्होंने समझाया- 'ये मानते हैं आप बहुत मेहनत कर रही हैं अपने आप पर लेकिन कलाकार हैं नरगिस भी तो बनी थी मदर इंडिया में मां... जब वह यंग थीं तो बनना ही पड़ेगा।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News