टॉम क्रूज संग वन-नाइट स्टैंड को तैयार है 50 की अमीषा पटेल, बोलीं-'उसूल ताक पर रख दूंगी
Friday, Sep 26, 2025-12:22 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल बी-टाउन की खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं। अमीषा 50 साल की उम्र में भी किसी अप्सरा से कम नहीं लगती है। 50 की उम्र में कंवारी ये हसीना हॉलीवुड एक्टर से एक तरफा प्यार करती हैं। वह उस एक्टर के प्यार में इस कदर दीवानी हैं कि उनके साथ वन नाइट करने को भी तैयार हैं।आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर...
हाल ही में अमीषा पटेल, रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में नजर आई थी। इस दौरान उन्होंने कई खुलासा किए। रणवीर अल्लाहबादिया ने अमीषा से उनके सेलिब्रिटी क्रश के बारे में पूछा तो उन्होंने बिना हिचक हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज का नाम लिया।
उन्होंने कहा- 'मुझे टॉम क्रूज पर क्रश है। अगर आप उनके साथ पॉडकास्ट करें तो मुझे बुलाना। मैं बचपन से उनकी फैन हूं। मेरे पेंसिल बॉक्स, फाइल्स और कमरे में सिर्फ टॉम क्रूज का पोस्टर था। वो हमेशा मेरे क्रश रहे हैं। मैं मजाक में कहती हूं कि वो इकलौते इंसान हैं जिनके लिए मैं अपने सबकुछ भूल सकती हूं। उनके लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। अगर आप पूछें कि क्या मैं उनके साथ वन-नाइट स्टैंड कर सकती हूं तो हां, कर सकती हूं।'
बता दें कि इससे पहले भी अमीषा ने टॉम क्रूज की तारीफ की है। कुछ साल पहले एक रेड कार्पेट इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि वे किस एक्टर के साथ जगह बदलना चाहेंगी तो अमीषा ने कहा कि वे किसी भी ऐसी एक्ट्रेस का रोल लेना चाहेंगी जो टॉम क्रूज के साथ काम कर चुकी हो। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौका मिलता तो वे टॉम क्रूज से शादी कर लेती।
काम की बात करें तो साल 2023 में अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई थी। इस मूवी में वो सनी देओल के साथ नजर आई थी। लोगों ने फिल्म को दिल खोलकर प्यार दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बलॉकबस्टर साबित हुई थी।