'गुलाबो सिताबो' का पहला लुक रिलीज, अमिताभ बच्चन को पहचानना हुआ मुश्किल

Friday, Jun 21, 2019-02:00 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आने वाले है। इस फिल्म में बिग बी के साथ आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में है। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। खबर के अनुसार, 'गुलाबो सिताबो' एक कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म को शूजित सरकार निर्देशत करेंगे। लेकिन अब अमिताभ बच्चन का पहला लुक सामने आ गया है। इस पहले लुक में महानायक अमिताभ बच्चन खड़ूस बूढ़े के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर बिग बी का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा हैं। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अमिताभ बच्चन का ये लुक शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने ने सोशल मीडिया पर लिखा- '#GulaboSitabo से अभिताभ बच्चन का पहला लुक जारी, को-स्टार आयुष्मान खुराना... शूजित सरकार द्वारा निर्देशित ... 24 अप्रैल 2020 रिलीज'।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि अमिताभ बच्चन का ये किरदार बुजुर्ग व्यक्ति का होने के साथ-साथ मकान मालिक का भी है। बिग बी ने जिस तरह से अपने किरदार के लिए अपना लुक बदला है उससे उनको पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। मालूम हो कि अमिताभ बच्चन इस समय लखनऊ में है। जहां पर वो 'गुलाबो सिताबो' के लिए शूटिंग कर रहे हैं। खबर के अनुसार, लखनऊ के कैसरबाग के महमूदाबाद मैंशन में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। 

 

PunjabKesari


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News