''सब अटकलें ही अटकलें'' बेटे-बहू के तलाक की खबरों पर बोले पर अमिताभ बच्चन,लंबे-चौड़े ब्लॉग में खोलकर रख दिया दिल
Friday, Nov 22, 2024-12:10 PM (IST)
मुंबई: बच्चन परिवार को लेकर पिछले कई महीनों से ऐसी खबरें आ रही हैं उनकी फैमिली में सब ठीक नहीं चल रहा। जब से ऐश्वर्या अंबानी की शादी में परिवार से अलग-अलग पहुंची तब से ही उनके और अभिषेक बच्चन के तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि बच्चन परिवार ने सभी अटकलों और रिपोर्ट्स पर अब तक चुप्पी बनाए रखी है। वहीं आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी से बच्चन परिवार के गायब दिखने के बाद इन अफवाहों को और हवा मिल गई है।
इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में क्रिप्टिक पोस्ट किया है और परिवार को लेकर चल रही इन चर्चाओं की तरफ इशारा किया है। गुरुवार दोपहर को अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा। उन्होंने इस ब्लॉग में ये भी कहा है कि वह अपने परिवार के बारे में ज्यादा बात क्यों नहीं करते हैं।
उन्होंने मीडिया में पिछले कुछ समय से चल रही इन अटकलों के पीछे की सच्चाई को लेकर भी कुछ बातें कही हैं। बिग बी ने लिखा-'अलग होने और जिंदगी में इस पर भरोसे के लिए पक्का विश्वास, बहुत साहस, ईमानदारी चाहिए। मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही कभी कुछ कहता हूं क्योंकि यह मेरा डोमेन है और इसकी प्राइवेसी को बनाकर रखता हूं। अफवाहें सिर्फ अफवाहें हैं, वे बिना किसी वेरिफिकेशन के बस अफवाहें हैं।'
बिग बी ने आगे लिखा है कि कहां क्या लिखा जा रहा है या रिपोर्ट किया जा रहा है इन बातों का पहले वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए। लोग पुष्टि (वेरिफिकेशन) की मांग करते हैं ताकि उनके बिजनेस और पेशे पर भरोसा किया जा सके। मैं उन्हें अपनी पसंद के प्रफेशन में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा। समाज में उनके योगदान को सराहा जाना चाहिए। लेकिन झूठ...या सेलेक्टेड क्वेश्चन मार्क उनके लिए एक कानूनी सुरक्षा हो सकती है जो सूचना देती है लेकिन संदिग्ध विश्वास के बीज इन क्वेश्चन मार्क के साथ ही बोए जाते हैं।
बिग बी ने कहा, 'आप जो चाहें लिखें, लेकिन जब आप उसके बाद प्रश्न चिह्न (?) लगाते हैं तो आप न केवल यह कह रहे होते हैं कि लिखा हुआ संदिग्ध हो सकता है.. .बल्कि आप रीडर्स को भरोसा दिलाना चाहते हैं और उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं, ताकि आपको इससे फायदा होता रहे।'
उन्होंने कहा- 'दुनिया को असत्य या संदिग्ध असत्य से भर दें और आपका काम खत्म हो गया, इससे संबंधित व्यक्ति या स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ा होगा, यह आपके हाथों से निकल गया है...आपका विवेक, अगर कभी आपके पास था तो उसे दबा दिया गया है ? मैंने इस पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है!'
बिग बी ने हंसी वाले इमोजी के साथ अपने लंबे नोट को खत्म करते हुए लिखा- 'हर प्रफेशन में ये गुण हो सकते हैं और यह लेखन मेरी सुरक्षा है।'