सुहागिन अंदाज में आम्रपाली दुबे का छठ सेलिब्रेशन, लोग पूछ रहे शादीशुदा हैं या नहींं ?
Monday, Oct 27, 2025-03:55 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स इस साल छठ महापर्व की रंगीन और भक्ति भरी झलकियों में नजर आए। सोशल मीडिया पर इन सितारों ने अपने छठ उत्सव की तस्वीरें फैंस के साथ साझा कीं, जिससे त्योहार की खुशी और भी बढ़ गई। इसी बीच, भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने भी सुहागिन अंदाज में सज-धज कर छठ की अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई और कई लोग पूछने लगे कि आम्रपाली शादीशुदा हैं या नहीं।
सुहागिन लुक में आम्रपाली
आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छठ पर्व के अवसर पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में उन्होंने पीली साड़ी, हाथों में चूड़ियां, नाक में नथ और सिंदूर के साथ गले में मंगलसूत्र पहना हुआ है। उनका यह लुक शादीशुदा महिला जैसा लग रहा है और फैंस को उनके इस अवतार ने बहुत आकर्षित किया। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के कैप्शन में फैंस को छठ पर्व की बधाई दी और लिखा: "सब कहु के ‘छठ पूजा’ के अत्यंत शुभकामना एवं बधाई। छठी मैया के कृपा हमेशा बनल रहो। जय छठी मैया।"
फैंस पूछ रहे पति कौन हैं?
आम्रपाली की सुहागिन स्टाइल तस्वीरें शेयर करने के बाद कई यूजर्स ने कमेंट कर पूछा कि उनका पति कौन है। एक यूजर ने लिखा, “यार इनका पति कौन है?”, जबकि दूसरे ने कहा, “इन्होंने शादी कर ली है।” कुछ फैंस ने यह भी लिखा कि सिंदूर लगाना उनकी व्यक्तिगत पसंद है, लेकिन कुछ रस्में सिर्फ़ तस्वीरों के लिए नहीं होनी चाहिए।
छठ के गाने की तस्वीरें
दरअसल, आम्रपाली की ये तस्वीरें उनके छठ के गाने की शूटिंग की हैं, जिसमें वे भोजपुरी सिंगर निरहुआ के साथ नजर आ रही हैं। इस गाने की क्लिप शेयर करते हुए आम्रपाली ने लिखा:"जय छठी मैया, सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं। हमारे गाने को इतना प्यार और दुलार देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद। इस ऑडियो पर आपकी रील्स की भी अपेक्षा रहेगी। पूरा गाना केवल आम्रपाली दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखें। लिंक बायो में है।"
फैंस की प्रतिक्रिया
आम्रपाली के इस भव्य और पारंपरिक लुक को फैंस ने बेहद पसंद किया। कई यूजर्स ने उनकी खूबसूरत साड़ी, सुहागिन स्टाइल और उनके गाने के लिए तारीफ की। सोशल मीडिया पर उनका यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस छठी मैया को प्रणाम करते हुए इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।
