बिना इजाजत कुशाल टंडन के घर में घुसा अंजान शख्स, एक्टर को चढ़ा तेवर, कहा-प्लीज मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें
Sunday, Jul 13, 2025-02:00 PM (IST)

मुंबई. टीवी के पॉपुलर एक्टर कुशाल टंडन पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में थे। वहीं, अब एक्टर एक नई वजह को लेकर खबरों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में कुशाल के घर एक अंजान शख्स घुस आया, जिससे एक्टर काफी चिंता में दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी और अपने फैंस को आगाह किया।
कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- हेलो, सभी को… आज कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में मुझे बात करनी है।
एक्टर ने लिखा- मैं जब बाहर था, तो एक पैन बिना परमिशन के मेरे घर में घुस गया। मैं क्लियर करना चाहता हूं कि ये बिल्कुल ठीक नहीं है। अब मेरे पेरेंट्स भी साथ रहते हैं और उनकी सुरक्षा और शांति किसी भी चीज ये ज्यादा मायने रखती है। मैं उनके प्यार को समझता हूं और उनके सपोर्ट के लिए आभारी हूं, लेकिन इस तरह प्राइवेसी को क्रॉस करना परेशान करता है। प्लीज मेरी प्राइवेसी और जगह का सम्मान करें, खासकर तब जब मेरी फैमिली साथ रह रही है। प्यार को कायम रखते हैं, लेकिन आपसी सम्मान और समझ के साथ। मुझे समझने केलिए थैंक्स- कुशाल।
बता दें, कुशाल टंडन ने पिछले दिनों शिवांगी जोशी संग ब्रेकअप हो गया था। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी। हालांकि, उन्होंने अपने ब्रेकअप के पीछे कोई वजह नहीं बताई थी।