नेहा के सपोर्ट में उतरे पति अंगद, 5 गर्लफ्रेंड्स की तस्वीरें शेयर कर लिखा 'उखाड़ लो जो उखाड़ना है'

Tuesday, Mar 17, 2020-10:36 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस नेहा धूपिया पिछले कुछ दिनों से 'रोडीज' में दिए गए बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुईं हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा ट्रोल होने पर बीते दिनों एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स की फटकार भी लगाई थी। इतना ही नहीं, कई बॉलीवुड स्टार्स भी नेहा के दिए बयानों पर सपोर्ट में उतरे थे। अब एक्ट्रेस के पति अंगद बेदी भी पत्नी नेहा के फेवर में उतर आए हैं। 

PunjabKesari
हाल ही में अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर नेहा धूपिया के साथ पांच तस्वीरें शेयर की हैं और ही जबरदस्त कैप्शन लिखा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sun MERI baat.. here are my 5 girlfriends!!!! Ukhad lo jo ukhad na hai!!!! @nehadhupia ✊️✊️ #itsmychoice

A post shared by Angad Bedi “ARVIND VASHISHTHH” (@angadbedi) on Mar 15, 2020 at 10:00pm PDT

एक्टर ने लिखा, ''सुन मेरी बात, ये हैं मेरी 5 गर्लफ्रेंड!! उखाड लो जो उखाडना है!!! @nehadhupia #itsmychoice"

PunjabKesari
अंगद बेदी को इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

PunjabKesari
 

बता दें, नेहा धूपिया 'रोडीज' बीते एपिसोड में एक कंटेस्टेंट को गाली देकर खूब ट्रोल हुई थी।

PunjabKesari

दरअसल, जब एक कंटेस्टेंट ने बताया था कि उनसे अपनी गर्लफ्रेंड को पांच लड़कों को चीट करने पर थप्पड़ मारा था। इस पर नेहा ने कंटेस्टेंट को खरी-खरी सुनाते हुए कहा था, "यह जो तू बोल रहा है ना कि एक नहीं पांच लड़कों के साथ गई थी, सुन मेरी बात, यह उसका फैसला है, शायद तुझ में ही कोई कमी हो. लेकिन तुम्हें लड़की को थप्पड़ मारने का कोई अधिकार नहीं है।"

PunjabKesari


suman

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News