बेटे संग ग्राॅसरी शाॅपिंग पर निकलीं एंजेलिना जोली, ब्लैक ड्रेस में दिखी गाॅर्जियस
Tuesday, Jan 21, 2025-05:38 PM (IST)
लंदन: एक्ट्रेस एंजेलिना जोली हाल ही में लॉस एंजेलेस में अपने बेटे के साथ एक ग्रॉसरी खरीदारी करते हुए नजर आईं। ऑस्कर विजेता एक्च्रेस ने अपने सिग्नेचर स्टाइलिश और क्लासी लुक को अपनाया हुआ था।
उन्होंने ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग कोट और बैले फ्लैट्स पहने थे। उनके लुक को उन्होंने एक डिजाइनर पर्स के साथ पूरा किया। यह सभी कपड़े और एक्सेसरीज़ हाई-एंड फैशन डिज़ाइनर्स से थी, जिनकी कुल कीमत लगभग $5,000 बताई जा रही है।
एंजेलिना जोली ने अपने लंबे, हाइलाइटेड बालों को जुड़ा में बांध रखा था और उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ था। उनके गहरे रंग के डिजाइनर सनग्लासेस उनके लुक को और स्टाइलिश बना रहे थे।
'मारिया' फिल्म की स्टार के साथ उनका 16 वर्षीय बेटा नॉक्स भी था जिसने खाकी शॉर्ट्स, सफेद टी-शर्ट और स्नीकर्स पहने थे।
गौरलतब है कि एंजेलिना जोली का साल 2024 में ब्रैड पिट संग आधिकारिक तौर पर तलाक हुआ। 8 साल तक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद पावर कपल ने बीते साल 30 दिसंबर को अपने तलाक के कागजात को अंतिम रूप दे दिया।