एक ही दिन होता है अनिल और उनके पिता सुरिंदर का बर्थडे, इमोशनल नोट शेयर कर एक्टर बोले- वे आज भी मेरे अंदर जिंदा हैं

Thursday, Dec 24, 2020-10:42 AM (IST)

मुंबई. एक्टर अनिल कपूर आज अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। आज अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर का भी आज बर्थडे है। इस मौके पर अनिल ने अपने पिता को याद किया है। अनिल ने सोशल मीडिया पर पिता की तस्वीर शेयर की है और साथ में एक इमोशनल नोट लिखा है।


PunjabKesari
अनिल ने पिता सुरिंदर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए अनिल ने लिखा- "मुझे विश्वास है कि मेरे पिता मेरे अंदर अभी भी जिंदा हैं। जो उन्होंने हमें सीख दी, वो उसमें जिंदा हैं। जो उन्होंने हमें प्यार दिया, वो उस प्यार में जिंदा हैं। मगर सबसे जरूरी बात कि उनके द्वारा सिखाए गए मूल्य जैसे ईमानदारी, विनम्रता, सहानुभूति, जिसे मैं भी अपनाता हूं...वो उन मूल्यों में भी जिंदा हैं।

PunjabKesari
अनिल ने आगे लिखा- उस दौर में भी उन्होंने अपने बच्चों पर विश्वास किया और अपने रास्ते तलाशने का मौका दिया। वो कभी हमारे उपर हावी नहीं हुए। हमने गलतियां कीं, गिरे और खुद उठ खड़े हुए। खुद पर लगी गंदगी साफ की और अपनी किस्मत तलाशने में फिर जुट गए। उन्होंने जो मुझे दिया है, वही मैं अपने बच्चों को भी देने की कोशिश करता हूं, वो चीजें हैं- अच्छाई की शक्ति में विश्वास रखना, ईमानदारी से मेहनत करना और अपने जीवन में आने वाले तूफान से लड़ने की हिम्मत रखना। इतनी सारी प्यारी यादों और सीख के लिए आपका धन्यवाद पापा। आप हमारे मन में और दिलों में आज और हमेशा जिंदा रहेंगे।" 

PunjabKesari
काम की बात करें तो इन दिनों अनिल फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे हैं।इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही है। अनिल के इलावा इस फिल्म में नीतू कपूर, वरुण धवण और कियारा अडवाणी भी हैं। राज मेहता इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

PunjabKesari


Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News