'सॉरी, साइनिंग ऑफ...'अनीता हसनंदानी ने आखिर क्यों छोड़ा इंस्टाग्राम? एक्ट्रेस का आखिरी पोस्ट देख फैंस हुए परेशान
Sunday, Jul 06, 2025-07:24 AM (IST)

मुंबई. टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में ‘शगुन’ का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर करीब 7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। हालांकि, इसी बीच उनके इंस्टा फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि एक्ट्रेस इस प्लेटफॉर्म को छोड़ने का मन बना लिया है। हाल ही में अनीता हसनंदानी ने फैंस से माफी मांगते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि वह साइन ऑफ कर रही हैं। एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख उनके फैंस घबरा गए और पूछने लगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ?
दरअसल, बीते दिन अनीता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ''सॉरी दोस्तों! साइनिंग ऑफ... बहुत समय से शोर था, अब खुद को फिर से सुनने का वक्त आ गया है।''
एक्ट्रेस का ये पोस्ट देखते ही उनके फैंस हैरान परेशान हो गए और पूछने लगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ?, किसी यूजर ने कहा कि मेंटल हेल्थ सबसे जरूरी है, अपना ख्याल रखें। तो किसी और यूजर ने लिखा-पहले चिंकी मिंकी और अब ये मैडम... शो में जा रही हैं इसलिए ये ड्रामा कर रही हैं।
बता दें कि अनीता हसनंदानी को लेकर खबर सामने आई थी कि वह एक नए रियलिटी शो ‘गोरिया चली गांव’ में हिस्सा लेने जा रही हैं। यह एक मराठी शो है, जिसमें ग्लैमर वर्ल्ड की 12 महिलाएं 10 हफ्तों तक गांव में सादा जीवन बिताती हैं। इसमें न मोबाइल, न इंटरनेट, न एसी, सिर्फ गांव की असली जिंदगी जीनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के लिए अनीता का नाम लगभग फाइनल हो चुका है।