जेठानी को लगाया गले..जेठ के छुए पैर फिर केक काटकर अंकिता लोखंडे ने मनाया बर्थडे

Friday, Dec 20, 2024-12:59 PM (IST)

मुंबई:  'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 19 नवंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन की शुरुआत जहां अंकिता ने पति विक्की जैन और जेठानी संग पूजा करके की। वहीं रात को अंकिता ने अपने जेठ-जेठानी और उनके बच्चों के साथ बर्थडे मनाया जिसका वीडियो विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

PunjabKesari  

विक्की जैन ने वाइफ अंकिता लोखंडे के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है। इसमें विक्की जैन के भाई के बच्चे कहते हैं- हमने चाची के लिए बहुत सारे बलून लगाए हैं।

PunjabKesari

इसके बाद अंकिता पति विक्की के साथ हॉल में आती हैं। वे ब्लैक कलर का ट्रैक सूट और ब्लू डेनिम जैकेट पहने दिखाई देती हैं।हॉल में एंट्री लेते ही अंकिता डेकोरेशन देखकर खुश हो जाती हैं।

PunjabKesari

अंकिता लोखंडे पहले अपनी जेठानी को गले लगाती हैं। इसके बाद वह  अपने जेठ के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं।एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन, जेठ-जेठानी और उनके बच्चों के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं।

PunjabKesari


 अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट करते हुए विक्की ने अपनी लेडी लव के लिए खास कैप्शन भी लिखा है।उन्होंने लिखा- 'सचमुच, एक खास दिन। वे कहते हैं कि प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है और मैं इससे ज्यादा सहमत नहीं हो सकता। मेरे सबसे अच्छे दोस्त, जिंदगी भर के लिए मेरी जीवनसाथी के साथ रहने से सब कुछ बेहतर हो जाता है।'

PunjabKesari

विक्की ने आगे लिखा- 'मंकू, जब तुम हमारे साथ हो तो घर घर होता है। तू होती है ना, तो सब चीज सबसे अच्छी लगती है! और आज आपके खास दिन पर, मेरे पास सिर्फ प्यार के अलावा कुछ नहीं है।अब तक का सबसे मुबारक जन्मदिन, मेरे प्यार! आपको सारा प्यार मिले, और बप्पा सब बेस्ट करेंगे।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News