हाथ में पट्टी, चेहरे पर सूजन...हाॅस्पिटल में भर्ती विक्की जैन,टेंशन में दिखी बीवी अंकिता लोखंडे
Saturday, Sep 13, 2025-12:14 PM (IST)
मुंबई: टीवी के प्यारे कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को लेकर एक बड़ी खबर सामने सामने आ रही है। खबर है कि विक्की जैन हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। जी हैं, सोशल मीडिया पर विक्की की कुछ तस्वीरें सामने आई है् जिसमें वह हाॅस्पिटल बेड पर नजर आ रहे हैं।

उनके हाथ पर पट्टी बंधी और चेहरे पर सूजन साफ देखी जा सकती है। वहीं उनके बगल में अंकिता को भी खड़े देखा जा सकता है जिनके चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही हैं।

टीवी एक्टर समर्थ जुरेल ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा- 'भाई जल्दी से ठीक हो जाओ' हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि आखिर उनको ये चोट कैसे लगी लेकिन इन फोटो-वीडियो को देखने के बाद फैंस की टेंशन बढ़ गई है।

काम की बात करें तो किता लोखंडे और विक्की जैन अब तक 3 रियलिटी शोज में साथ नजर आ चुके हैं 'बिग बॉस 17', 'स्मार्ट जोड़ी' और 'लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट।' बिग बॉस में उनके रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
