गायब हो गई भूतिया डॉल एनाबेल ! इंटरनेट पर मचा हड़कंप, जानें क्या है सच
Tuesday, May 27, 2025-03:05 PM (IST)

मुंबई: एनाबेल डॉल(Annabelle Doll) जिसे कुछ लोग भूतिया मानते हैं इस समय चर्चा में है। सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि वह म्यूजिम से गायब हो गई है। एनाबेल डॉल का जिक्र अकसर डरावनी कहानियों और फिल्मों में होता है। हाल ही में कई लोगों ने दावा किया कि लुइसियाना के एक म्यूजियम से डॉल गायब हो गई है। यह अफवाह लुइसियाना के व्हाइट कैसल में नॉटोवे प्लांटेशन में आग लगने के कुछ ही दिनों बाद आई।
दरअसल, एनाबेले डॉल कनेक्टीकट के वॉरेंस ऑकल्ट म्यूजियम में रखी एक रैग्गी एन डॉल है। यह अमेरिका भर में मशहूर है। इसे दूर-दूर से लोग देखने आते हैं। लुइसियाना के स्थानीय लोगों ने कहा कि वे टूर पर आए थे। इस दौरान डॉल को नहीं देख पाए। इसके बाद उन्हें लगा कि यह डॉल गायब हो गई है।
हालांकि एनाबेल डॉल गायब होने की अफवाह जल्द ही झूठी साबित हुई। पैरानॉर्मल रिसर्च ग्रुप एनईएपीआर के डैन रिवेरा ने वॉरेंस ऑकल्ट म्यूजियम के अंदर से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एनाबेल डॉल को दिखाया गया।अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में लगी आग का डॉल का कोई संबंध नहीं है।