''मेरे सेफ प्लेस हो, बड़े सपोर्ट सिस्टम..मंगेतर के बर्थडे पर अंशुला कपूर का स्पेशल पोस्ट, रोहन संग पूल में मस्ती करती आईं नजर
Sunday, Nov 16, 2025-01:58 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसी साल अक्टूबर में उन्होंने रोहन ठक्कर संग सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वहीं, आज अंशुला के मंगेतर का बर्थडे हैं। ऐसे मौके पर उन्होंने अपने पार्टनर को बेहद खास अंदाज में विश करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अंशुला का प्यार भरा पोस्ट
अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम पर मंगेतर संग कई अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों पूल में मस्ती करते, छुट्टियां मनाते और साथ समय बिताते दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपने दिल की भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा-“तुम मेरे सेफ प्लेस हो… मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम, मेरे फूड पार्टनर और मेरी जिंदगी का वो प्यार जिसने सब कुछ बदल दिया। तुम मेरी खुशियों को अपने जितना बड़ा मानकर सेलिब्रेट करते हो और मेरे मुश्किल वक्त में बिना पीछे हटे खड़े रहते हो। तुमने मुझे उस तरह समझा है, जिसकी मुझे कभी उम्मीद भी नहीं थी। हैप्पी बर्थडे, रोहन।”
अंशुला द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कपल की जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आती है। कभी पूलसाइड मस्ती, कभी किसी शांत जगह पर क्वालिटी टाइम बिताते दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं। साथ ही, कुछ तस्वीरों में दोनों को क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए भी देखा जा सकता है। फैंस को इनकी जोड़ी बेहद रियल और प्यारी लगती है।
अंशुला और रोहन की लव स्टोरी
अंशुला और रोहन की लव स्टोरी काफी खूबसूरत रही है। रोहन ठक्कर पेशे से स्क्रीनराइटर हैं। जुलाई 2025 में उन्होंने न्यूयॉर्क में कपूर खानदान की लाडली को रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज किया था। इसके बाद अक्टूबर 2025 में दोनों ने गुजराती रीति-रिवाज से सगाई कर ली। इस खास मौके पर केवल परिवार के लोग ही मौजूद थे। सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, जिनमें अंशुला ब्लू कलर का खूबसूरत लहंगा पहने नजर आई थीं।
रोहन के साथ अंशुला का रिश्ता
अंशुला और रोहन ने 2023 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। तब से वे अक्सर एक-दूसरे के साथ वेकेशन, डिनर डेट्स और स्पेशल मोमेंट्स की तस्वीरें शेयर करते रहे हैं।
