साउथ एक्ट्रेस की लिप-लॉक फोटो हुई वायरल,एक्टर को मदहोश होकर चूमती दिखीं हसीना

Tuesday, Apr 15, 2025-01:47 PM (IST)


मुंबई:साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन का नाम इस समय चर्चा में हैअपनी फिल्मों से फैंस के इंप्रेस करने वाली अनुपमा परमेश्वरन का नाम इस बार एक विवाद में आ गया है। एक्ट्रेस का नाम इन दिनों एक्टर ध्रुव विक्रम संग जोड़ा जा रहा है लेकिन इस बीच अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए हैं।

PunjabKesari

 

फोटो में अनुपमा और विक्रम एक दूसरे को जबरदस्त किस करते दिख रहे हैं। ये फोटोज इंटरनेट पर आग लगा रही है। 

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर तस्वीर में दोनों ही आसमान के नीचे मदहोश होकर किस कर रहे हैं। अनुपमा और ध्रुव विक्रम की जो फोटो वायरल हो रही है दोनों को फ्रेंच किस करते हुए देखा जा रहा है। फोटो को नीचे के एंगल से लिया गया है। 

PunjabKesari

 यह तस्वीर तब लीक हुई जब नेटिजन्स ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई पर अनुपमा और ध्रुव की एक-दूसरे के साथ शेयर की गई प्लेलिस्ट देखी। इस प्लेलिस्ट की प्रोफाइल फोटो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।  प्लेलिस्ट में एड शीरन, रयान गोसलिंग, जस्टिन हर्विट्ज और कई फेमस सिंगर के गाने भी दिखाई दिए। जैसे ही यह फोटो वायरल हुई, नेटिजन्स सोचा में पड़ गए कि क्या यह उनकी अपकमिंग फिल्म 'बाइसन' के लिए यह एक पब्लिसिटी स्टंट है जिसमें अनुपमा और ध्रुव स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे या दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अनुपमा और ध्रुव दोनों ने डेटिंग अफवाहों और लीक हुई तस्वीर पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

PunjabKesari

बता दें कि ध्रुव सुपरस्टार चियान विक्रम के बेटे हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'बाइसन' का निर्देशन मारी सेल्वराज ने किया है और इसका निर्माण पा रंजीत ने किया है। ध्रुव और अनुपमा के अलावा फिल्म में राजिशा विजयन, लाल, अमीर, पसुपति और अनुराग अरोड़ा भी लीड रोल में होंगे। अनुपमाकई मलयालम और तमिल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह आखिरी बार 2024 की फिल्म 'टिल्लू स्क्वायर' में देखी गई थीं। उन्होंने 2015 में आई फिल्म 'प्रेमम' से लोगों का दिल जीता लिया था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News