Anupama में नया ट्विस्ट: राही की जिंदगी होगी खतरे में, क्या बेटी की इज्जत बचा पाएगी अनुपमा?

Thursday, Oct 09, 2025-01:46 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में लगातार नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस बार कहानी में एक बड़ा मोड़ आने वाला है, जिसमें अनुपमा खुद को एक मुश्किल हालात में पाती हैं। दूसरी लड़की की मदद करते हुए उनकी खुद की बेटी राही मुश्किल में फंसने वाली है।

कहानी में नया मोड़ 
रुपाली गांगुली के शो की कहानी इन दिनों पूरी तरह से बदल चुकी है। पहले जहाँ अनुपमा को कोठारी और शाह परिवारों के झगड़े में फंसा देखा गया था, अब वो दोनों परिवारों की महिलाओं के साथ-साथ गांव के काले सच से भी जूझ रही हैं। अनुपमा प्रकाश की तरफ से हो रही बुरी हरकतों को लेकर आग-बबूला हो चुकी हैं। उसने खुलासा किया कि प्रकाश के गुंडों ने राही के साथ बदतमीजी की है। इस पर प्रकाश ने खुद को निर्दोष दिखाने के लिए अनुपमा से माफी तक मांगी, लेकिन यह महज दिखावा था।

गांव की लड़की की मदद करते हुए बढ़ेगी समस्या
कहानी में नया ड्रामा तब शुरू होगा जब अनुपमा को रात में गांव की एक लड़की से टकराव होगा। यह लड़की अनुपमा को चेतावनी देगी कि उसे इस गांव से भागना चाहिए वरना उसका भला नहीं होगा। जल्दी ही अनुपमा को पता चलेगा कि यह लड़की एक रेप पीड़िता है, जिसकी मदद करना अब अनुपमा की जिम्मेदारी बन जाएगी।

सोनू के खिलाफ कदम उठाएंगी अनुपमा
इसी बीच अनुपमा का सामना सोनू से भी होगा, जो गांव की इस कड़वी सच्चाई का हिस्सा है। अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाएगा और वो तय करेगी कि सोनू को जेल भेजने के लिए हर संभव कदम उठाएंगी। इस फैसले से गांव में और भी हलचल मचेगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

राही पर पड़ेगा प्रकाश की नजर, होगी बड़ी परेशानी
सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा प्रकाश के घर जाकर पूछेंगी कि गांव की लड़कियां अचानक क्यों गायब हो रही हैं। प्रकाश की तरफ से सुनाई गई झूठी बातों से अनुपमा को शक होगा कि राही भी उसके शिकंजे में फंसी है। राही अचानक गायब हो जाएगी और अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा।

ब्लैकमेल और बदले की राजनीति
प्रकाश अनुपमा को ब्लैकमेल करेगा कि अगर वह सोनू को बचाना चाहती हैं तो उसे राही को उसके हवाले करना होगा। यह मनोवैज्ञानिक खेल अनुपमा और राही दोनों के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News