केक, फ्लावर,डॉगी और मम्मी-पापा..अनुष्का ने फुल टशन के साथ मनाया 23वां बर्थडे, ब्लैक ड्रेस में दिखा स्टाइलिश लुक
Monday, Aug 04, 2025-02:44 PM (IST)

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनुष्का सेन 4 अगस्त को पूरे 23 साल की हो गई है और उन्होंने अपना यह जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज़ में मनाया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
अनुष्का सेन ने अपने इस स्पेशल डे के लिए ब्लैक शॉर्ट ड्रेस चुनी, जिसे उन्होंने रेड लिपस्टिक, खुले बालों और आत्मविश्वास से भरे पोज़ के साथ कैरी किया। उनकी हर तस्वीर में एक अलग स्टाइल और ग्रेस नजर आ रही थी।
कुछ तस्वीरों में वह ग्रीन केक के साथ दिखाई दीं, तो कुछ में फूलों के बुके के साथ पोज़ देती दिखीं।
अनुष्का की कई फोटोज़ में उनके प्यारे डॉगी के साथ भी मस्तीभरे पल कैद हुए। इसके अलावा उन्होंने अपने माता-पिता के साथ भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
इन तस्वीरों के साथ अनुष्का ने कोई कैप्शन नहीं लिखा, लेकिन तस्वीरें उनकी खुशी को बखूबी बयां कर रही हैं। फोटोज़ में अनुष्का का लुक, लोकेशन और एक्सप्रेशन सब कुछ देखने लायक था।
अनुष्का सेन का करियर
काम की बात करें तो अनुष्का सेन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 7 साल की उम्र में साल 2009 के शो ‘यहां मैं घर-घर खेली’ से की थी। लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता मिली ‘बालवीर’ में मीरा के किरदार से मिली। इसके बाद उन्होंने ‘देवों के देव... महादेव’ और ‘झांसी की रानी’ जैसे पॉपुलर शोज़ में भी काम किया। 2021 में अनुष्का ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11’ में हिस्सा लिया, जिसमें उनके साहस और एनर्जी को काफी सराहा गया।