अनुष्का सेन ने COP28 यूएई के वैश्विक मंच पर बिखेरे जलवे, विश्व स्तर पर किया भारत का प्रतिनिधित्व
Sunday, Dec 03, 2023-12:53 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अनुष्का सेन ने कमाल कर दिखाया है। ग्लोबल स्टार ऑफ़ इंडिया ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है, दरअसल वह दुबई में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP28 यूएई में भाग ले रही हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वह पहली बार किसी वैश्विक मंच पर दूसरे प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदर्शन करते हुए गाने वाली हैं। यह देश के लिए बेहद गर्व का पल है क्योंकि हमारी इंटरनेशनल स्टार अपने एक और टैलेंट को वैश्विक लीडर्स और चेंज मेकर्स के सामने पेश कर रही हैं।
अनुष्का सेन ने एक और उपलब्धि की अपने नाम
वहां से कुछ तस्वीरे साझा करते हुए सेन ने अपनी स्टोरी पर एक खास एहसास साझा करते हुए लिखा है, “आज बहुत खास दिन था! मुझे संयुक्त राष्ट्र COP28 यूएई कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला! दुनिया भर के उन सभी प्रतिभाशाली गायकों/कलाकारों से मिली, जिनके साथ मैंने इतना बड़ा मंच साझा किया
उन्होंने आगे लिखा "ऐसे अद्भुत व्यक्तित्व! हम सभी ने मिलकर जलवायु परिवर्तन के लिए एक गीत प्रस्तुत किया है! पहली बार इतने खास और बड़े मंच पर गाना गाया। इस मौके के लिए असल में आभारी हूं।"