नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो मचा रहा धमाल, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह ने खोले कई राज
Wednesday, Aug 06, 2025-03:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है। उनका शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है। शो का पहला सीजन 21 जून से शुरू हुआ, जिसमें कई बड़े सितारे और क्रिकेटर शामिल हुए। वहीं कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह इस शो का अहम हिस्सा है। जहां अर्चना पूरन सिंह अपनी कमाल की हंसी से लोगों को हंसाती रहती हैं, वहीं कीकू शारदा अपने मजेदार एक्ट से दर्शकों को लोट-पोट करते रहते हैं। शो के बारे में कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/जगबाणी/हिंद समाचार के लिए संवाददाता ज्योत्सना रावत से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...
अर्चना पूरन सिंह
सवाल 1: आप इतने सालों से ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रही हैं, कैसा अनुभव रहा?
जवाब: बहुत ही खास अनुभव रहा है। जिस शो को लोग सिर्फ एक बार लाइव देखने के लिए तरसते हैं, उस शो को मैं हर हफ्ते सबसे पास से, लाइव और स्पेशल सीट पर बैठ कर’ देखती हूं। कपिल, सुनील, कृष्णा, कीकू इन सबके साथ स्टेज शेयर करना किसी वरदान से कम नहीं है। हम पिछले 15–17 सालों से एक साथ हैं और इस सफर में जो अपनापन है, वो बेमिसाल है। कपिल ने जब शुरुआत की थी तब किसी को नहीं पता था कि ये शो इस कदर इतिहास रच देगा। इसने भारतीय कॉमेडी की दिशा ही बदल दी।
सवाल 2: नेटफ्लिक्स पर कई शोज आ रहे हैं, आपका अनुभव कैसा है नेटफ्लिक्स के साथ?
जवाब: नेटफ्लिक्स की टीम खासकर उनकी महिला टीम बहुत प्रेरणादायक है। वे ट्रेंडसेटर हैं मॉडर्न इंडिया की। जो हिम्मत, प्रोफेशनलिज्म और विज़न उन्होंने दिखाया है वो काबिल-ए-तारीफ है। हमारे शो को लगभग 200 देशों में देखा जा रहा है और छह हफ्तों तक टॉप 10 में बना रहा, ये एक बहुत बड़ी बात है। नेटफ्लिक्स के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत मजबूत है और मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे ये मौका मिला।
सवाल 3: कई बार जब इंसान का मूड ठीक नहीं होता, तब भी आपको शो पर जाना होता है। ऐसे में आप अपनी हंसी को कैसे बनाए रखती हैं?
जवाब: ऐसे कई मौके आए हैं जब मैं बहुत परेशान या दुखी रही हूं, यहां तक कि मेरी सासू मां के निधन वाले दिन भी शूटिंग करनी पड़ी थी। आपको बता दूं कि जैसे ही कैमरा ऑन होता है, लाइट्स जलती हैं और कपिल मंच पर आते हैं, एक अलग ही जादू होता है। उस माहौल में आप हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। कपिल का शो एक तरह से थेरेपी है, जो अंदर से आपकी तकलीफ को हल्का कर देता है। इसलिए जब लोग कहते हैं कि हम डिप्रेशन में थे और आपका शो देखकर मुस्कुराए, तो लगता है कि यही असली काम है लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना।
सवाल 4: शो में ऐसा कौन है जो आपको हर हाल में हंसा देता है कपिल, कीकू, कृष्णा या सुनील ग्रोवर?
जवाब: देखिए, किसी एक का नाम लेना तो मुश्किल है क्योंकि इन चारों को एक साथ रखना जरूरी है क्योंकि हर एक का अपना कमाल है। उसका प्रूफ यह है कि अगर इतने साल से इस कठोर मंच पर जो टिके हैं वो कपिल, कीकू, कृष्णा और सुनील है। किसी दिन सुनील ऐसा एक्ट करता है कि हंसी के आंसू आ जाते हैं। किसी दिन कृष्णा छा जाते हैं, तो कभी कीकू अपने जादू से सबको हंसा देते हैं। कपिल तो हमेशा शानदार हैं ही। मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकती, क्योंकि ये सब मिलकर ही शो को खास बनाते हैं।
सवाल 5: आप मानती हैं कि कॉमेडी करना सबसे मुश्किल काम है?
जवाब: 101% मानती हूं। अगर आसान होता तो हर दूसरा एक्टर कॉमेडी कर पाता। क्योंकि नॉर्मल एक्टिंग करना या ड्रामा करना यह सब फिर भी हो जाते हैं लेकिन अच्छे से अच्छा कलाकार भी कई बार कॉमेडी में फेल हो जाता है। वो ऊपर वाले का वरदान होता है कि आप कॉमेडी समझते हैं और आपको सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा मिला है। इसलिए कई बार हमे कमेंट आते हैं कि जो आप लोग करते हैं वो भगवान का काम है। क्योंकि सबसे मुश्किल काम हा लोगों के चेहरों पर खुशी लाना और मन को हल्का करना। तो ये वरदान बहुत कम लोगों को मिलता है और जिन्हें मिलता है वो असल में भगवान के बंदे होते हैं।
सवाल 6: कपिल शर्मा अक्सर मज़ाक करते हैं कि आपने सिद्धू जी की कुर्सी हथिया ली। अब जब आप दोनों साथ में बैठते हैं, केमिस्ट्री कैसी है?
जवाब: बहुत अच्छी। लोग इस बात को लेकर ज्यादा ही सीरियस हो गए थे कि मैंने कुर्सी छीन ली, पर ऐसा कुछ नहीं है। वो एक दुर्भाग्यपूर्ण समय था, लेकिन उसी के चलते मुझे मौका मिला और फिर लोग मुझे पसंद करने लगे। अब जब सिद्धू जी भी वापस आ गए हैं, तो हमारा तालमेल और भी बेहतर हो गया है। हम दोनों बैकस्टेज बहुत हंसी-मजाक करते हैं, और एक-दूसरे के लिए सम्मान रखते हैं।
सवाल 7: आपका यूट्यूब चैनल और ब्लॉग बहुत पसंद किए जा रहे हैं। ये आइडिया कहां से आया?
जवाब: लोग पिछले कुछ सालों से कह रहे थे कि मुझे यूट्यूब पर आना चाहिए। मैं बहुत गंभीरता से नहीं ले रही थी, लेकिन एक समय ऐसा आया जब लगा कि ऊपरवाला भी संकेत दे रहा है कि ये माध्यम अपनाना चाहिए। मैंने टेलीविजन, थिएटर और फिल्मों में काम किया है, बस यूट्यूब नया था। तो हमने अपने परिवार के साथ शुरू किया और लोगों का जो प्यार मिला, वो अविश्वसनीय है। कई लोग अपने निजी अनुभव भी शेयर करते हैं कि वो इस दौर से गुजर रहे हैं तो ऐसे ही कई कमेंट्स आते हैं।
किकू शारदा
सवाल 1: आप सालों से लोगों को हंसा रहे हैं आपकी कॉमेडी के सभी दीवाने हैं। लेकिन आप खुद किसकी कॉमेडी के दीवाने हैं?
पहले तो मेरे अपने बच्चे जब छोटे थे, तो वो मुझे बहुत हंसाते थे। उनकी ऊटपटांग बातें और अजीब सवाल मुझे बहुत एंटरटेन करते थे। अब वो बड़े हो गए हैं, तो उनकी दुनिया अलग हो गई है। वैसे मैं काफी कंटेंट कंज्यूम करता हूं, खासकर नेटफ्लिक्स पर। मुझे एडम सैंडलर बहुत पसंद हैं, क्योंकि वो सिचुएशनल कॉमेडी करते हैं बिना ज़्यादा मेहनत दिखाए। उनके चेहरे से ही हंसी आ जाती है। बेन स्टिलर, एडी मर्फी, जिम कैरी जैसे कलाकारों का भी मैं बहुत बड़ा फैन हूं। खासतौर पर जिम कैरी वो एक इंटेलिजेंट इंसान हैं, जो हार्डकोर कॉमेडी करते हैं और उनके विचार भी उतने ही गहरे होते हैं।
सवाल 2: टेलीविजन से नेटफ्लिक्स जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आना आपके लिए कैसा अनुभव रहा?
हम एक देश से निकलकर 190 देशों में पहुंच गए। इससे बड़ा ग्रोथ और क्या हो सकता है अब तो लोग हमें UK, US, या दुनिया के किसी भी कोने से देखकर संपर्क करते हैं। नेटफ्लिक्स पर कंटेंट कई भाषाओं में ट्रांसलेट भी होता है जिससे गैर-हिंदी भाषी लोग भी हमें देख पाते हैं। एक बार मैं मोंटेनीग्रो गया था और वहां भी लोग पहचान गए। वहां के होटल में नेपाली स्टाफ था और उन्होंने बताया कि नेपाल में भी हमारी बहुत फैन फॉलोइंग है। नेटफ्लिक्स पर होना सच में एक ग्लोबल फीलिंग देता है।
सवाल 3: नेटफ्लिक्स पर काम करने में क्या कुछ अलग है और कितनी जिम्मेदारी बढ़ गई है।
नेटफ्लिक्स पर आने के बाद हमने खुद से यह जिम्मेदारी ली कि हर बार कुछ नया और अनोखा करें। हमने पुराने किरदारों को दोहराया नहीं, बल्कि नए कैरेक्टर्स बनाए। कभी हम फॉरेन लीडर्स की नकल करते हैं कभी एयरपोर्ट की लड़कियों का रोल निभाते हैं, कभी टाइगर श्रॉफ बन जाते हैं, कभी अलादीन-जैस्मिन। नेटफ्लिक्स की ऑडियंस ग्लोबल है, तो हम भी उतनी ही मेहनत और क्रिएटिविटी से काम करते हैं। पिछले दो सालों में जो भी किरदार हमने किए हैं, वे सब बिल्कुल फ्रेश थे।
सवाल 4: शो का कंटेंट इतने सालों बाद भी इतना फ्रेश कैसे रहता है? आइडियाज कहां से आते हैं?
इसका पूरा क्रेडिट हमारी राइटिंग टीम को जाता है। वो हर दिन कुछ नया सोचते हैं। अगर उन्हें लगता है कि कोई जोक पहले जैसा है, तो उसे हटा देते हैं।कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स की तरफ से भी आइडियाज आते हैं। हम लोग खुद भी जोक्स दूसरों को सुनाते हैं यहां तक कि अकाउंट्स डिपार्टमेंट में बैठे लोगों को भी अगर उन्हें भी कुछ दोहराव लगता है, तो उस जोक को ड्रॉप कर देते हैं। यह एक सामूहिक प्रयास है राइटर्स, एक्टर्स, टीम और नेटफ्लिक्स सबका योगदान होता है।
सवाल 5: आपको कब लगा कि आप कॉमेडी के लिए बने हैं और इसे करियर बनाना चाहिए?
सच कहूँ तो मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं कॉमेडी के लिए बना हूं। मैं एक बिजनेस फैमिली से आता हूं। कॉलेज में मुझे एक्टिंग का बहुत शौक था और मैं स्टेज पर फिल्मी सीन परफॉर्म करता था, लेकिन उस समय ये नहीं लगता था कि एक्टिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं। कॉमेडी तो मैंने कॉलेज में कभी की ही नहीं थी, मैं सीरियस प्ले करता था। पहला टीवी शो हातिम किया, फिर ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो में काम किया जहां मुझे विनय पाठक, रणवीर शौरी जैसे कलाकारों से सीखने को मिला। वहां मुझे महसूस हुआ कि कॉमेडी करना हर किसी के बस की बात नहीं है। जब लोगों ने कहा कि ये लड़का फनी है, तभी लगा कि शायद ये मेरा रास्ता हो सकता है। और फिर धीरे-धीरे ये प्रोफेशन बन गया।
सवाल 6: शो में कितना स्क्रिप्टेड होता है और कितना इंप्रोवाइजेशन होता है?
करीब 75-80% कंटेंट स्क्रिप्टेड होता है और 20-25% हम ऑन-द-स्पॉट इंप्रोवाइज करते हैं। स्क्रिप्ट हमारे परफॉर्मेंस की नींव होती है। अगर स्क्रिप्ट स्ट्रॉन्ग होती है तो कॉन्फिडेंस भी हाई होता है। लेकिन जब वो कॉन्फिडेंस होता है, तब ही हम इधर-उधर की बात करने की हिम्मत करते हैं और कुछ नया ट्राई करते हैं।
सवाल 7: कभी ऐसा हुआ है जब किसी मज़ाक या सीन को लेकर आपको खुद डाउट हो, और वो आगे जाकर सुपरहिट हो गया हो?
हां, ऐसा कई बार हुआ है जैसे एक बार मैंने बल्क नाम का किरदार किया था। पहली बार किया तो खुद ही लगा – ये कैसी हरकत है? पर हमने कहा, चलो ट्राय करते हैं। और वो इतना पॉपुलर हो गया कि लोग स्टेज पर उसे दोहराने लगे। कभी-कभी हमें खुद नहीं पता होता कि कौन सी चीज़ चल जाएगी। हम बस मस्ती करते हैं और कई बार वो मस्ती लोगों को बहुत पसंद आ जाती है।
सवाल 8: आपका शो इतने सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। क्या कोई मैसेज है जो आप अपने दर्शकों को देना चाहेंगे?
जवाब: सिर्फ इतना कहूंगा कि जैसे हमें इस काम में मज़ा आता है, वैसे ही आप भी हमारे कंटेंट को देखकर एंजॉय करें। हम हर एपिसोड में कुछ नया, कुछ अनोखा देने की कोशिश करते हैं। अगर आपको हंसी आई, तो समझिए हमारा मकसद पूरा हो गया।