अरिजीत सिंह के इंदौर कॉन्सर्ट पर मंडराए संकट के बादल, एंटरटेनमेंट टैक्स बना रोड़ा
Thursday, Apr 17, 2025-04:43 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का इंदौर में होने वाला लाइव कॉन्सर्ट फिलहाल विवादों में घिरता नजर आ रहा है। 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले अरिजीत के इवेंट से पहले ही एंटरटेनमेंट टैक्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसके चलते नगर निगम ने अब तक शो की अनुमति नहीं दी है।
नगर निगम का कहना है कि जब तक आयोजक एडवांस टैक्स जमा नहीं कराते, तब तक इवेंट की इजाजत नहीं दी जा सकती। इसी तरह का मामला इससे पहले दिलजीत दोसांझ और हनी सिंह के कॉन्सर्ट के दौरान भी सामने आया था।
दिलजीत दोसांझ के शो के बाद टैक्स की रकम अब तक जमा नहीं हुई है, जिससे नाराज नगर निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इस वजह से हनी सिंह के इवेंट में एडवांस टैक्स की मांग की गई थी, लेकिन रैपर के आयोजकों द्वारा पूरी राशि जमा नहीं कराने पर निगम ने साउंड और लाइटिंग जैसे जरूरी सामान जब्त कर लिया था। मामला इतना बढ़ गया कि कोर्ट तक पहुंच गया, जहां आयोजकों को पूरा टैक्स चुकाने का आदेश दिया गया।
हनी सिंह ने इस शो के जरिए लंबे समय बाद स्टेज पर वापसी की थी, और उनका यह कॉन्सर्ट देशभर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
अब यही चुनौती अरिजीत सिंह के सामने भी आ गई है। देखना यह होगा कि क्या टैक्स विवाद सुलझता है और इंदौर का शो तय समय पर हो पाता है या नहीं।