हादसा: ''मेरे हस्बैंड की बीवी'' के सेट पर छत गिरने से घायल हुए अर्जुन-जैकी समेत 6 लोग, क्रू मेंबर को रीढ़ की हड्डी में चोट

Saturday, Jan 18, 2025-11:34 AM (IST)

मुंबई: फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के गाने की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी बाल-बाल बचे। दरअसल,  फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का सेट रॉयल पाम्स स्थित इंपीरियल पैलेस में बना हुआ था और वहां छत अचानक ही धड़धड़ाकर नीचे गिर पड़ी। उस वक्त अर्जुन, भूमि पेडनेकर और जैकी भगनानी के अलावा डायरेक्टर मुदस्सर अजीज वहां मौजूद थे हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अशोक दुबे ने एक वेबपोर्टल से बात करते हुए बताया कि यह घटना शूटिंग के दौरान साउंड सिस्टम की वजह से पैदा हुए वाइब्रेशन की वजह से हुआ। अशोक दुबे बोले- 'गाने की शूटिंग रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में की जा रही थी तभी लोकेशन की छत गिर गई जिसमें अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी और मुदस्सर अजीज घायल हो गए। चूंकि यह लोकेशन लंबे समय से वहां है इसलिए साउंड सिस्टम की आवाज होने वाले वाइब्रेशन के कारण सेट हिलने लगा इसके कारण छत गिर गई।'


कोरियोग्राफर विजय गांगुली इस्तेमाल की जाने वाली चीजों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा- 'हम एक गाना शूट कर रहे थे और पहला दिन अच्छा गुजरा। दूसरे दिन, शाम करीब 6 बजे तक सब कुछ ठीक चल रहा था, जब हम शॉट ले रहे थे। हम मॉनिटर पर थे तभी अचानक छत गिर गई। सौभाग्य से, वह टुकड़ों में गिरी, इसलिए हमारे पास एक गड्ढा नुमा जगह थी, जहां छुपकर हमने खुद को बचाया, लेकिन फिर भी कई लोगों को चोट लग गई।'


विजय गांगुली ने बताया कि इस हादसे में डायरेक्टर को चोट लगी। डीओपी मनु आनंद का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया और खुद विजय गांगुली की कोहनी और सिर में चोट आई है। यहां तक कि कैमरा अटेंडेंट को उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी। हालांकि, अच्छी बात यह है कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।


FWICE ने अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और बीएमसी को लेटर लिखा है जिसमें सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता जाहिर की है। FWICE के मुताबिक फायर डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि चित्रकूट के ढांचे के लिए सिर्फ 90 दिनों की परमिशन दी गई थी पर यह अब भी खड़ा है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News