अर्शी खान ने दुबई में की गुपचुप सगाई? ऐसी खबरों का एक्ट्रेस ने किया खंडन
Sunday, May 01, 2022-03:38 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. अफगानिस्तान मूल की इंडियन एक्ट्रेस अर्शी खान किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बिग बॉस में नजर आ चुकी अर्शी पिछले महीने एक स्वयंवर शो करने वाली थीं। हालांकि बाद में कई अन्य कामों में बिजी होने के चलते उन्होंने मना कर दिया। शो से इंकार करने के बाद अर्शी दुबई पहुंची तो उनके सगाई करने की खबरें काफी तेजी से फैलीं। अब हाल ही में उन्होंने अपने रिश्ते की खबरों का खंडन किया और सच्चाई सबके सामने रखी है।
हाल ही में अर्शी खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मैं अपनी फिल्मों, वेब शो और म्यूजिक की शूटिंग के लिए बैक टू बैक बिजी थी। सालों से मैं छुट्टियों के लिए बाहर नहीं गई थी इसलिए मैंने रमजान के पवित्र महीने में दुबई जाने का सोचा, लेकिन जब मुझसे वहां पूछा गया तो मुझे हैरानी हुई कि मेरी सगाई हो गई है। मैं यहां सगाई करने नहीं आई हूं।''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''मॉडर्न रूप से डिज़ाइन किए गए और हवादार पब्लिक एरिया से, ताज़ा और प्रकृति से प्रेरित सजावट के लिए, मुझे दुबई से प्यार है। ये काम से छोटे ब्रेक के लिए एक अच्छी जगह है। इस शहर में कई सांस्कृतिक आकर्षण और करने के लिए चीजें हैं, साथ ही साथ सभी ग्लैमरस आधुनिक ऐड-ऑन भी हैं। मैं दुबई में अपने समय का आनंद ले रही हूं।''
काम की बात करें तो अर्शी खान ने The Last Emperor से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। वह सलमान खान के रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस विश और इश्क में मरजावां जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।