Watch Pix: दिग्गज वकील जेठमलानी ने इस एक्ट्रेस को खुलेआम किया किस

Friday, Feb 20, 2015-02:32 PM (IST)

मुंबई: सोमवार को मुंबई में आयोजित हुई ''हम लोगट'' अवॉड्र्स में पॉलिटिशन और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री लीना चंदावरकर को सरेआम किस कर लिया।


इन दोनों ने जब एक-दूसरे से मुलाकात की तब जेठमलानी ने लीना को किस कर दिया। इन दोनों को इस तरह मिलते देख वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। इस दौरान अभिनेता एजाज खान भी मौजूद थे। इवेंट के दौरान दोनों एक साथ बैठे नजर आए। जब इन्हें स्टेज पर बुलाया गया तब पहले तो जेठमलानी ने लीना को गले लगाया और बाद में किस कर दिया। लीना भी उनका हाथ थामे और किस करती नजर आईं।  

गौरतलब है कि साल 2014 में राम जेठमलानी ने ऐसे ही लोगों को सरप्राइज करते हुए अभिनेता धर्मेंद को भी सरेआम किस कर दिया था। लीना 70 के दशक में ''महबूब की मेहंदी'', ''हनीमून'', ''एक कुंवारी एक कुंवारा'' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लीना मशहूर अभिनेता और प्लेबैक सिंगर किशोर कुमार की पत्नी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News