विक्रांत मैसी की ''द साबरमती रिपोर्ट'' देख अरुणाचल प्रदेश के CM ने की तारीफ, कहा-''यह सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म''
Thursday, Nov 28, 2024-03:49 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म की द साबरमती रिपोर्ट भारत के इतिहास के एक अहम और संवेदनशील हिस्से को छूते हुए दर्शकों पर गहरा असर छोड़ रही है। फिल्म को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई मुख्यमंत्रियों से भी सराहना मिली है। वहीं, कई राज्यो में तो फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। वहीं, अब अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने द साबरमती रिपोर्ट को देखा और इसकी तारीफ की।
Watched #TheSabarmatiReport movie, a thought-provoking and deeply impactful film that sheds light on one of the most significant events in India’s history.
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) November 27, 2024
Truth has its way of emerging, and it is heartening to see the movie bringing significant historical events to the… pic.twitter.com/8v7if1RkfA
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने द साबरमती रिपोर्ट के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा-"#द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी, यह एक सोचने पर मजबूर करने वाली और बहुत प्रभावशाली फिल्म है जो भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक पर रोशनी डालती है। सच हमेशा सामने आता है और यह देखकर खुशी होती है कि यह फिल्म महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं को सबके सामने ला रही है। झूठी कहानी कुछ समय के लिए ही चल सकती है, लेकिन सच हमेशा कायम रहता है। टीम को सत्य को सामने लाने और महत्वपूर्ण चर्चाओं को प्रेरित करने के लिए बधाई।'
बता दें, इस फिल्म को अब तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके अलावा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी फिल्म को टैक्स फ्री बनाने में रुचि दिखाई है। पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी फिल्म की सराहना की है।
फिल्म की बात करें तो 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।