ईस्टर पर ऑब्रे ओ''डे का पिंक आउटफिट में दिखा हद से बोल्ड अवतार, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Monday, Apr 21, 2025-06:59 PM (IST)

लंदन. पॉप गायिका ऑब्रे ओ'डे सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और अपनी बोल्डनेस से फैंस के होश उड़ा देती हैं। वहीं, अब हाल ही में ईस्टर के अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया पर फिर बोल्ड तस्वीरें शेयर कर तहलका मचा दिया है। कई तस्वीरों में तो उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में ऑब्रे पिंक कलर के स्किन रिवीलिंंग आउटफिट में कहर ढाती नजर आ रही हैं। पिंक कलर की बिकिनी के साथ उन्होंने मैचिंग कलर की नेट की लैंगिंग और हाथों में ग्लव्स पहने हैं।

PunjabKesari

पिंक लिपस्टिक, आंखों पर शिमरी आइशेडो, मस्कारा और बालों पर बटरफ्लाई वाला हेयरबैंड लगाए एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है। अपने हुस्न और बोल्डनेस से फैंस को दीवाना बनाते हुए ऑब्रे कैमरे के सामने दिलकश पोज दे रही हैं।  

PunjabKesari


तस्वीरों में वह सोफे पर लेटी हुई एक से बढ़कर एक मदमस्त पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "हियर फॉर द वाइब 5 पीस डांस सेट - पिंक, अंडर द डेजर्ट सन क्रोकेट मैक्सी ड्रेस, कियान पेटेंट हील्स - ब्लैक।"​

PunjabKesari

इस पोस्ट को अब तक उनके प्रशंसकों से 51,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं। हालांकि, इस तस्वीर ने कुछ आलोचनाओं को भी जन्म दिया है, क्योंकि कुछ लोग ईस्टर जैसे धार्मिक अवसर पर ऐसी फोटोज पर आपत्ति जता रहे हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News