काजू कतली भजिया...बेसन में काजू कतली को लपेटकर तेल में कर दिया फ्राई

Thursday, Mar 07, 2024-04:28 PM (IST)

मुंबई: यूं तो आजकल खाने के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. इनमें से कुछ फूड एक्सपेरिमेंट जहां का मुंह का स्वाद बढ़ा देते हैं, वहीं कुछ एक्सपेरिमेंट  मुंह का स्वाद खराब भी कर देते हैं। हाल ही में  मीठे के शौकीनों की फेवरेट मिठाई काजू कतली के साथ अनन्या हुआ। काजू कतली के साथ हुआ एक ऐसा ही एक्सपेरिमेंट लोगों के दिमाग का दही कर रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का माथा फिर गया है।

 

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आंटी काजू कतली का भजिया बना रही है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, काजू कतली भजिया चखेगा कोई? धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद सबका एक ही सवाल है- आखिर क्यों?


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए