बेटी के बर्थडे पर ऑटो ड्राइवर ने गुब्बारे से सजाया अपना ऑटो, महिला ने शेयर किया प्यारा सा Video
Saturday, May 11, 2024-05:12 PM (IST)
मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर रिश्तों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते हैं। अक्सर पिता-बेटे, मां-बेटे, और भाई-बहन जैसे रिश्तों के प्यार भरे वीडियो हमें देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हमें एक बेटी के लिए पिता का प्यार दिखाई दे रहा है।
it was his daughter’s birthday 🎈 pic.twitter.com/x5eE1xNW1I
— Sumedha Uppal (@SumedhaUppal) May 9, 2024
दरअसल, बेंगलुरु की एक महिला ने एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो साझा किया, जिसने अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर अपने ऑटो को सजाया था. सुमेधा उप्पल ने एक्स पर एक पोस्ट में ऑटो ड्राइवर की छह सेकंड की क्लिप साझा की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक यादगार पल जिसे बच्ची हमेशा याद रखेगीउस शख्स ने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए ऑटो को गुलाबी गुब्बारे से सजाया।