शादी के बाद अविका गोर ने ससुराल में मनाई पहली दिवाली, पति मिलिंद संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें वायरल!
Wednesday, Oct 22, 2025-03:37 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस अविका गोर ने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली ससुराल में पति मिलिंद चंदवानी के साथ मनाई। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं, जो तेजी से वायरल हो गईं। शादी के बाद यह उनका पहला त्योहार था, जिसकी खुशी दोनों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। फैन्स ने भी इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाया और जोड़े को बधाइयां दीं।
पहली दिवाली, पहला त्योहार — खास पलों की झलक
अविका और मिलिंद ने इस खास मौके पर कुछ रोमांटिक और फैमिली फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। तस्वीरों में कपल बेहद खूबसूरत और खुश नजर आया। अविका ने इस मौके पर ग्रे साड़ी में सादगी और स्टाइल का खूबसूरत संतुलन दिखाया, वहीं मिलिंद पिंक कुर्ते में ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आए, तो दूसरी में पूरे परिवार के साथ दिवाली मनाते हुए कैमरे को मुस्कुराकर पोज दे रहे थे।
ससुराल में पहली बार — अविका की खुशी का ठिकाना नहीं
अविका की यह पहली दिवाली उनके नए घर यानी ससुराल में थी। चेहरे पर चमक, आंखों में उत्साह और पूरे माहौल में फैली रौशनी से साफ जाहिर हो रहा था कि यह मौका उनके लिए कितना खास था। तीसरी तस्वीर में कपल की मुस्कुराहट और आंखों की चमक देखकर फैन्स भी भावुक हो गए। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
पति मिलिंद ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन
मिलिंद चंदवानी ने इन पलों को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा: “शादी के बाद पहली दिवाली। आप सभी को और आपके परिवार को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं। उम्मीद है आप इस दिन को अपनों के साथ खूबसूरत तरीके से मनाएं।” उनकी इस पोस्ट पर न सिर्फ फैन्स, बल्कि टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी बधाई दी।
सितंबर में रचाई थी शादी, चर्चाओं में रही थीं तस्वीरें
बता दें कि अविका गोर और मिलिंद चंदवानी ने 30 सितंबर 2025 'पति पत्नी और पंगा’ शो में शादी रचाई थी। शादी बेहद निजी समारोह में हुई थी लेकिन सेलेब्रिटीज़ की मौजूदगी ने उसे खास बना दिया। हिना खान और ईशा मालवीय ने शादी में मस्ती करते हुए मिलिंद के जूते चुराए थे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
वर्क फ्रंट पर व्यस्त हैं अविका
अविका इन दिनों ‘पति पत्नी और पंगा’ शो में नजर आ रही हैं, और प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी पूरी तरह बैलेंस बनाए हुए हैं। उनका यह नया फेज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
''कुबूल है'' से ''सात फेरे''..टीवी के ''लक्ष्मण'' की मुस्लिम बहू Sara Khan का शादी के बाद पहला पोस्ट
