पहलगाम के क्रूर आतंकी हमले से हिली रैपर बादशाह की अंतरआत्मा, पोस्टपोन किया म्यूजिक लॉन्च

Thursday, Apr 24, 2025-02:19 PM (IST)

मुंबई. इस वक्त जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के हर नागरिक में आक्रोश भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर कोई आतंकियों को फांसी दिलाने तो कोई युद्ध की मांग कर रहा है। अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। इसी बीच इस हमले से दुखी मशहूर रैपर-सिंगर बादशाह ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपनी आगामी म्यूजिक रिलीज को स्थगित कर दिया है, ताकि इस दुखद समय में देश के साथ एकजुटता दिखाई जा सके।


 
बादशाह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा- ''पहलगाम में आम नागरिकों पर हुए इस क्रूर हमले से उनका दिल टूट गया है। हम इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवारों और पूरे देश के साथ गहरी संवेदना के साथ खड़े हैं। सम्मान और इस दुखद क्षति को स्वीकार करते हुए, हमने अपनी रिलीज को अभी के लिए टालने का फैसला किया है। आज हम उन लोगों की याद में रुकते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई, और एकता व संवेदना के साथ इस दुख को महसूस करते हैं।''

PunjabKesari
 
बता दें, पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में करीब 26 लोगों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाकर मार दिया गया। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News