'बालि‍का-वधू' फेम अविका गौर ने रचाई होने वाले पिया के नाम की मेहंदी, फेमस मेहंदी आर्टिस्ट संग फ्लॉन्ट किए मेहंदी वाले हाथ

Tuesday, Sep 30, 2025-03:51 PM (IST)

मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर, जिन्हें छोटे पर्दे पर 'बालिका वधू' सीरियल से खास पहचान मिली थी, अब रियल लाइफ में भी दुल्हन बनने जा रही हैं। अविका ने अपने मंगेतर और सोशल वर्कर मिलिंद चंदवानी से शादी करने का फैसला किया है। खास बात यह है कि दोनों अपनी वेब सीरीज 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर ही जीने-मरने की कसमें खाने वाले हैं। हाल ही में अविका के हाथों पर पिया का नाम की मेहंदी लग गई है, जिसकी झलक भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।

 
 

PunjabKesari


हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद अब अविका गौर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मेहंदी के मौके पर दोनों बेहद खुश और उत्साहित नजर आए।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Veena Bollywood Mehendi (@veenanagda)

 

वीना नागदा ने रचाई मेहंदी

अविका और मिलिंद के हाथों पर मेहंदी किसी आम आर्टिस्ट ने नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने लगाई। सोशल मीडिया पर कपल के वीडियोज और फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दोनों अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

जून 2025 में हुई थी सगाई

बता दें कि अविका और मिलिंद ने जून 2025 में सगाई की थी। उस दौरान अविका ने सोशल मीडिया पर अपनी एंगेजमेंट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी थी।

शो के सेट पर करेंगे शादी

अविका और मिलिंद की जोड़ी फिलहाल 'पति, पत्नी और पंगा' में नजर आ रही है। इस शो के प्रीमियर के दौरान ही अविका ने ऐलान किया था कि वह मिलिंद से इसी सेट पर शादी करेंगी। अब हल्दी और मेहंदी की रस्मों के बाद दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News