नहीं रहे ''बैटमेन'' वैल किल्मर, 65 की उम्र में ली अंतिम सांस

Wednesday, Apr 02, 2025-12:17 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और बैटमैन स्टार वैल किल्मर अब हमारे बीच नहीं रहे। 65 साल की उम्र में एक्टर ने अंतिम सांस ली है। वैल किल्मर के दुनिया को अलविदा कहने की खबर उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने शेयर की।  वैल किल्मर की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने उनके निधन की जानकारी साझा की।

PunjabKesari

साथ ही उन्होंने बताया 'साल 2014 में एक्टर को गले के कैंसर का पता चला था। हालांकि बाद में वो ठीक हो गए थे। वहीं अब निमोनिया की वजह से उनकी जान चली गई। उनका लॉस एंजिल्स में निधन हो गया।'उनके जाने की खबर से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस भी को भी गहरा सदमा लगा है। 

PunjabKesari

एक्टर ने जिम मॉरिसन और बैटमैन जैसी मूवीज में मुख्य भूमिका निभाई। वहीं उनकी एक्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई थी। उन्हें कॉमेडी फिल्मों में एक्टिंग कर इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। वो 'टॉप सीक्रेट!'(1984) और 'रियल जीनियस' (1985) के साथ-साथ एक्शन फिल्म 'टॉप गन' (1986) और 'विलो' (1988) में भी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

 

PunjabKesari

इसके बाद वो 'द घोस्ट एंड द डार्कनेस' (1996), 'द सेंट' (1997), 'द प्रिंस ऑफ इजिप्ट' (1998), 'अलेक्जेंडर' (2004), 'किस किस बैंग बैंग' (2005) और 'द स्नोमैन' (2017) जैसी फिल्मों में नजर आए। वैल रॉकस्टार की तरह लंबे बाल रखने वाले और गुड लुक्स के लिए भी जाने जाते थे। 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News