बहन गिगी हदीद के साथ अपार्टमेंट के बाहर स्पाॅट हुईं Bella Hadid, स्पोर्टी लुक में भी दिखीं स्टाइलिश

Friday, Jan 24, 2025-01:42 PM (IST)

लंदन: बेला हदीद हॉलीवुड की हॉट दिवाज में से एक हैं। वह अक्सर अपनी हॉट एंड किलर तस्वीरें शेयर कर फैंस की नींद चुरा लेती हैं। हाल ही में बेला न्यूयॉर्क सिटी में अपनी बहन गिगी हदीद के अपार्टमेंट के बाहर स्पाॅट हुईं।

PunjabKesari

इस दौरान वह काफी खुश थी और फैंस को देख हाथ हिला रही थीं। 28 साल की हसीना ने फुटपाथ को मानो अपना रैंप बना लिया जब उन्होंने स्पोर्टी लुक में अपनी टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट किया।

PunjabKesari

बेला ने गहरे नीले रंग की लेगिंग्स और उससे मेल खाते टी-शर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने ब्लैक ज़िप-फ्रंट एथलेटिक जैकेट के साथ लेयर किया। बेला हदीद ने अपने लुक को एक ब्लैक बॉम्बर-स्टाइल जैकेट के साथ पूरा किया जिसमें ब्राइट ब्लू लाइनिंग थी।

PunjabKesari

 

उन्होंने इसे कैल्फ-हाई राइडिंग बूट्स, सिल्वर हूप इयररिंग्स, और स्मॉल ओवल-फ्रेम्ड सनग्लासेस के साथ एक्सेसराइज़ किया।वोग कवर गर्ल ने अपने लंबे भूरे बालों को एक थिक ब्लैक हेडबैंड के पीछे स्लीक बैक स्टाइल में रखा था। 

PunjabKesari

हाल ही में बेला ने शो Yellowstone में एक सरप्राइज कैमियो किया था और उनके इस स्टाइलिश लुक ने एक बार फिर उनके फैशन सेंस की झलक दी। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News