व्हाइट कलर की रिब्ड बिकिनी में बेला हदीद ने ढाया कहर, एक्ट्रेस के टोंड एब्स और फिट फिगर देख मदहोश हुए फैंस
Monday, Jul 14, 2025-06:35 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. हॉलीवुड की सुपरमॉडल बेला हदीद अक्सर अपने हॉट लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बोल्ड फोटोज शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ाया है। बेला की ये तस्वीरें फैंस के बीच खूब वायरल हो रही हैं और वे एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
28 वर्षीय मॉडल बेला इन तस्वीरों में व्हाइट कलर की रिब्ड बिकिनी में कहर ढाती नजर आ रही हैं। यह बिकिनी Frankies Bikinis ब्रांड की है। इसके साथ उन्होंने खाकी रंग की काउबॉय हैट पहनी है और आउटडोर लाउंज चेयर पर बैठी आराम फरमाती दिखाई दे रही हैं।
उनका लुक एकदम प्राकृतिक और सहज लग रहा है, लेकिन साथ ही उनके टोंड एब्स और फिट फिगर फैंस का खूब ध्यान खींच रहे हैं।
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर जबरदस्त लाइक्स हासिल किए हैं। फैंस ने उनके इस नैचुरल और रिलैक्स्ड अंदाज़ को खूब पसंद किया है।
टेक्सास में एक शांत और निजी जीवन का आनंद ले रहीं बेला अपने करियर को भी बखूबी संभाल रही हैं। हाल ही में वह Miss Sixty के नए कैम्पेन का भी हिस्सा बनी हैं, जो फैशन इंडस्ट्री में उनकी मजबूत मौजूदगी को दर्शाता है।