मां संग  Luar fashion show पहुंची बियॉन्से, ग्रे ब्लेजर ड्रेस में बोल्ड दिखीं सिंगर

Wednesday, Feb 14, 2024-03:38 PM (IST)

लंदन: अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस बियॉन्से उन हसीनाओं में से हैं जिन्हें लोगों का ध्यान खींचना अच्छे से आता है। वह अक्सर ही  अपने लुक्स को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं।हाल ही में बियॉन्से की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें उनका हद से ज्यादा बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

ये तस्वीरें Luar fashion show की हैं जहां वह अपनी मां Tina Knowles संग पहुंची थी। लुक की बात करें तो हसीना ग्रे कलर के ब्लेजर ड्रेस में बोल्ड दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक मैचिंग हैट से कंप्लीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने स्लिवर ज्वेलरी पेयर की है जो उनके लुक को परफेक्ट बना रही है। इतना ही नहीं हसीना ने ड्रेस के साथ मैचिंग पर्स और हाई हील्स बूट्स पेयर किए हैं।  आइए डालते हैं हसीना की तस्वीरों पर एक नजर...

 


PunjabKesari

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News