भाभी जी घर पर है शो में फिर से नजर नहीं आएंगी शिल्‍पा शिंदे, जानें

Wednesday, Oct 04, 2017-09:32 AM (IST)

नई दिल्‍ली: टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है (Bhabhiji Ghar Par Hai) की भाभी जी यानी एक्ट्रेस शिल्‍पा शिंदे (Shilpa Shinde) बिग बॉस के सीजन 11 में प्रतिभागी बनकर नजर आई हैं। लेकिन घर में जाने से पहले शिल्‍पा ने खुलासा कर दिया है कि वह भाभी जी घर पर है टीवी शो का दोबारा हिस्‍सा फिर कभी नहीं बनेंगी। इस कॉमेडी शो ने उन्होंने  अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था और उनका तकिया कलाम 'सही पकड़ें हैं...' सुपरहिट हो गया था।

 दरअसल शिल्‍पा ने इस लोकप्रिय कॉमेडी शो को छोड़ते हुए आरोप लगाया था कि इसके निर्माताओं ने उन्हें मानसिक यातनाएं दी, जबकि निर्माताओं ने उन पर अनुंबध तोड़ने का आरोप लगाया था।
 

न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार शिल्पा ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेने से पहले एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं भाभी जी घर पर है (कॉमेडी शो) कभी नहीं करूंगी। ऐसा नहीं है कि मुझे प्रतिबंधित कर दिया गया है। मैं हमेशा ही अपने अधिकारों के लिए लड़ी हूं। मेरे पास दो पेशकश थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया क्योंकि मैं उन्हें नहीं लेना चाहती थी।'


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News