भंसाली प्रोडक्शन ने संजय लीला भंसाली की ''लव एंड वॉर'' के लीड एक्टर रणबीर कपूर को दी जन्मदिन पर बधाई!
Saturday, Sep 28, 2024-12:30 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली की एपिक फिल्म लव एंड वॉर की घोषणा के बाद से काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। बता दें कि सभी द्वारा संजय लीला भंसाली से एक और बड़ी फिल्म का इंतजार किया जा रहा है। उनकी इस मच अवेटेड फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब फिल्म के लिए उत्साह बढ़ना लाजमी है, ऐसे में मेकर्स ने रणबीर कपूर के बर्थडे का जश्न मनाते हुए खास शुभकामनाएं दी है।
लव एंड वॉर के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के लिए एक बर्थडे मैसेज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है:
A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)
लव एंड वॉर में रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं, जबकि पहले वे सांवरिया में साथ थे। रणबीर ने हमेशा अपने चार्म से दर्शकों का दिल जीता है, और इस फिल्म में भंसाली की शानदार दुनिया में उन्हें देखना एक खास अनुभव होगा। यह एनिमल के बाद उनकी अगली फिल्म होगी।
जैसे-जैसे फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की टैलेंटेड तिकड़ी की कमाल की टीमवर्क को देखने के लिए बेसब्र होना मजेदार है। बता दें कि यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को रिलीज़ होगी।