प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह ! फैन ने पूछा तो बोलीं- ''गोला 3 साल का हो गया है, मैं जल्द मां बनना चाहती हूं''
Friday, Apr 25, 2025-02:08 PM (IST)

मुंबई: मशहूर स्टार कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने अनफ़िल्टर्ड और डाउन-टू-अर्थ नेचर के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में कपल ने नए व्लॉग में फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने भारती से पूछा कि क्या वो प्रेग्नेंट हैं, जिस पर कॉमेडियन ने जवाब दिया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं लेकिन उन्होंने 2025 में प्रेग्नेंट होने की इच्छा जताई। इस कपल ने कुछ साल पहले AMA सेशन किया था, जब उनका बेटा गोला छोटा था। अब, इस AMA सेशन के दौरान, एक फैन ने भारती से पूछा, 'भारती जी, आप क्या प्रेग्नेंट हैं?'
जब हर्ष ने कॉमेडियन से इस सवाल का जवाब देने के लिए कहा तो भारती सिंह ने खुलासा किया- 'नहीं, नहीं। हम प्रेग्नेंट नहीं हैं। मैं 2025 में प्रेग्नेंट होना चाहती हूं क्योंकि अब गोला 3 साल का हो गया है और यह सही समय है। आप लोग प्रार्थना करें कि हम जल्द ही एक लड़के या लड़की के माता-पिता बनें।'
बत दें कि भारती और हर्ष ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 3 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन में बंध गए। 3 अप्रैल, 2022 को दोनों ने अपने पहले बच्चे एक बेटे गोला उर्फ लक्ष्य का स्वागत किया।