भूमि पेडनेकर और आदित्य ठाकरे की डिनर डेट ने बढ़ाई चर्चाएं, वायरल हुआ Video
Friday, Nov 07, 2025-06:23 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इस वक्त किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि अपनी एक खास वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर भूमि का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें राजनेता आदित्य ठाकरे के साथ डिनर डेट पर देखा गया।
हाल ही में मुंबई के पॉपुलर रेस्टोरेंट ‘ला लोका मारिया’ के बाहर भूमि पेडनेकर और आदित्य ठाकरे को स्पॉट किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों ने रेस्टोरेंट के अंदर साथ में डिनर किया और उसके बाद साथ ही बाहर निकले।
पैपराज़ी ने जैसे ही उन्हें देखा, अपने कैमरों में कैद कर लिया। इस दौरान दोनों बेहद स्टाइलिश और क्लासी लुक में नजर आए। भूमि पेडनेकर ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लगीं। जबकि आदित्य ठाकरे ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में कैज़ुअल लेकिन हैंडसम दिखे।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं। वीडियो में दोनों को साथ देखकर कई लोगों ने पूछा “क्या ये नई जोड़ी बन रही है?” कुछ यूजर्स ने कहा- “दोनों साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं।”

भूमि और आदित्य दोनों ही पैप्स को देखकर मुस्कुराए, हाथ हिलाया और फिर तुरंत कार में बैठकर रवाना हो गए।
हालांकि, अब तक भूमि या आदित्य में से किसी ने भी इन अफवाहों पर कोई बयान नहीं दिया है।
भूमि पेडनेकर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि को आखिरी बार फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के साथ देखा गया था। इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में भी नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
अब भूमि जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो की आने वाली थ्रिलर सीरीज़ ‘दलाल’ में दिखाई देंगी।
