Viral: फोटोज के लिए पीछे पड़े फोटोग्राफर्स, अनकंफर्टेबल हुईं भूमि पेडनेकर बोलीं- ''एक दिन मैं गिरूंगी पक्का''
Wednesday, Sep 10, 2025-03:24 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की टैलेंटेड और बेबाक अदाकारा भूमि पेडनेकर अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों के लिए भी चर्चा में रहती हैं। उन्हें अक्सर आउटिंग या काम के लिए पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता है, जहां पैपराजी उन्हें फोटोज के लिए घेर लेते हैं। वहीं, अब हाल ही में भूमि का पैपराजी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका कैंडिड अंदाज सबकोखूब पसंद आ रहा है।
दरअसल, भूमि पेडनेकर अपने दोस्तों के साथ डिनर के बाद एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट होती है। इस दौरान पैपराजी फोटोज के लिए उनके पीछे पड़ जाते हैं। ऐसे में वह कैमरों की भीड़ और अचानक हलचल के कारण उन्हें थोड़ा असहज महसूस करती है, लेकिन फिर बाद कार में बैठते समय वह मुस्कुराकर पैपराजी को कहती हैं- “मैं एक दिन गिरूंगी पक्का।” इस पर मौजूद फोटोग्राफर्स तुरंत जवाब देते हैं – “नहीं, हम आपको गिरने नहीं देंगे।”
स्टाइलिश लुक ने खींचा ध्यान
इस आउटिंग के दौरान भूमि पेडनेकर ब्लैक टॉप और डेनिम जींस में बेहद स्टाइलिश नजर आईं। उन्होंने राउंड शेप गोल्डन नेकलेस पहना और खुले बालों ने उनके लुक को और आकर्षक बना दिया। सोशल मीडिया पर फैंस उनके ड्रेसिंग सेंस और कॉन्फिडेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
भूमि पेडनेकर करियर
बता दें, भूमि ने साल 2015 में फिल्म दम लगाके हईशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोज़िट आयुष्मान खुराना थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इसके बाद वो भीड़, अफवाह, भक्षक और द लेडी किलर जैसी फिल्मों में नजर आईं। वहीं इस साल उनकी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी रिलीज हुई थी, जिसमें वह अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखीं थीं।