''बिग बॉस 18'' सलमान ने दिग्विजय राठी की पर्सनल लाइफ पर खोला राज, ईशा और अविनाश की दोस्ती पर हुई चर्चा

Saturday, Nov 23, 2024-05:35 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 एक बार फिर से अपने ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के लिए तैयार है। इस हफ्ते फिर से सलमान शो में नजर आने वाले हैं और जाहिर सी बात है कि जब सलमान शो में होंगे, तो किसी न किसी की पोल जरूर खुलेगी। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान दिग्विजय राठी की पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही, ईशा और अविनाश की दोस्ती पर भी चर्चा होने वाली है।

दिग्विजय राठी की पर्सनल लाइफ पर सलमान ने खोला राज

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में सलमान खान दिग्विजय राठी से उनकी आदतों पर सवाल करते हैं। सलमान कहते हैं, "आप कभी भी कोई चैप्टर खत्म नहीं करते। बाहर भी आपका ट्रैक रिकॉर्ड कुछ ऐसा ही रहा है।" इसके बाद सलमान दिग्विजय से पूछते हैं, "क्या आपकी बाहर कोई गर्लफ्रेंड है?" पहले तो दिग्विजय इनकार करते हैं, लेकिन फिर सफाई देते हुए कहते हैं कि उनकी बातों में कुछ इश्यू थे और अब बातचीत बंद है। इस पर सलमान कहते हैं, "आपकी नजर में नहीं, लेकिन उनकी नजर में जरूर है।" इस प्रोमो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ईशा और अविनाश की दोस्ती पर भी चर्चा

इसके अलावा दूसरे प्रोमो में सलमान खान अविनाश और ईशा की दोस्ती पर भी सवाल उठाते हैं। सलमान सीधे अविनाश से पूछते हैं, "ईशा ने आपसे पूछा था कि इस हफ्ते आपको क्या हो गया था? आप अचानक से बदल गए और गेम की सोच में डूब गए। पहले आप बहुत इमोशनल थे, लेकिन अब आप बहुत केलकुलेटिव हो गए हैं।"

सलमान की बातों का जवाब देते हुए अविनाश कहते हैं, "जब मैंने गेम के हिसाब से सोचा, तो मेरा नजरिया बहुत साफ था। मुझे केवल टॉप 3 से ही मतलब था और मुझे किसी से भी कुछ फर्क नहीं पड़ा। जब ये तीन भी नहीं थे, तब भी मैं अकेला था और मुझे किसी तरह का कोई तनाव नहीं था।"

इस तरह सलमान खान ने इस हफ्ते के वीकेंड का वार में दिग्विजय और अविनाश की पर्सनल और गेम रणनीतियों पर सवाल उठाए हैं, और ये चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेज हो गई है। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में और कौन से राज खुलते हैं।

 


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News