Bigg Boss 19: नीलम के परिवार का लेटर फाड़ फरहाना ने मचाया हंगामा, भावुक नीलम हुई बुरी तरह टूट गईं
Thursday, Oct 16, 2025-03:57 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस 19 के घर में इस सीजन कंटेस्टेंट्स के बीच चल रहे झगड़े और बहसें दर्शकों के लिए रोज़ नया ड्रामा लेकर आ रही हैं। हाल ही में एक प्रोमो में दिवाली के मौके पर परिवार से मिले लेटर को लेकर हुए टास्क ने घर में भावनाओं का तूफान मचा दिया। कई कंटेस्टेंट्स को उनके परिवार से मिले पत्र पढ़ते और रोते हुए देखा गया।
कैप्टेंसी टास्क: परिवार के लेटर में छुपा था बड़ा ट्विस्ट
बिग बॉस ने इस बार परिवार के लेटर को एक खास टास्क में तब्दील कर दिया है। हर कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट के परिवार का लेटर मिला, जिसमें उन्हें एक बड़ा फैसला लेना था — या तो लेटर को उसके असली मालिक तक पहुंचाकर प्रतियोगिता से बाहर होना या लेटर फाड़कर खेल में बने रहना। यह टास्क घर के अंदर तनाव और भावनात्मक लड़ाई का कारण बन गया।
फरहाना भट्ट ने फाड़ा नीलम गिरी का लेटर घर में मचा हंगामा
प्रोमो में दिखाया गया कि फरहाना भट्ट ने बिना हिचकिचाहट नीलम गिरी के परिवार का लेटर फाड़ दिया। नीलम ने फरहाना से विनती की कि वह उसका पत्र नष्ट न करें, लेकिन फरहाना ने उसकी बात नहीं मानी और पत्र को श्रेडर में डाल दिया। यह देखकर नीलम टूट गईं और बेकाबू होकर आंसू बहाने लगीं।
नीलम गिरी की टूटती भावनाएं, घरवालों ने दिया सहारा
नीलम भरे हुए गले से कहती हैं, “फरहाना ने मुझे पूरा तोड़ दिया है।” इस दौरान कुणिका सदानंद दौड़कर उन्हें गले लगाकर सांत्वना देने की कोशिश करती हैं। घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है और बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस नजारे को देखते रह गए।
फरहाना भट्ट ने किया अपना बचाव, कही अपनी मर्जी की बात
घरवालों की निंदा के बीच फरहाना ने खुद को सही ठहराया और कहा, “हर किसी की अपनी मर्जी होती है कि वह क्या करें।” उनके इस रवैये से घर का तनाव और भी बढ़ गया। तान्या मित्तल और कुणिका सदानंद ने फरहाना से की नोकझोंक तनावपूर्ण माहौल में तान्या मित्तल ने फरहाना से सामना करते हुए पूछा, “क्या मिला तुझे ये सब करके?” वहीं कुणिका भी भड़कीं और फरहाना से पूछती हैं, “ऐसी क्या दुश्मनी है यार?” इस वजह से घर में तनाव और विवाद और गहरे हो गए हैं।