Bigg Boss 19: मृदुल तिवारी पर सलमान खान का गुस्सा फूटा, तान्या मित्तल के लिए घर में मच गया हड़कंप
Saturday, Oct 25, 2025-06:25 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का: बिग बॉस 19 के घर में यूपी के यूट्यूबर मृदुल तिवारी इस हफ्ते सुर्खियों में आ गए हैं। सलमान खान ने मृदुल की रणनीति और उनके व्यवहार पर कड़ी फटकार लगाई, जब उन्होंने सहप्रतियोगी तान्या मित्तल की सलाह को गलत तरीके से पेश किया। घर के अंदर बढ़ते तनाव और गलतफहमियों ने दर्शकों के लिए ड्रामा और रोमांच को दोगुना कर दिया है।
तान्या मित्तल की सलाह पर मृदुल का जवाब
हाल ही में तान्या मित्तल ने मृदुल को सलाह दी कि उन्हें अपना गेम बेहतर बनाना चाहिए क्योंकि शो के खत्म होने में अब करीब 40 दिन बचे हैं। लेकिन मृदुल ने तान्या की बात को घरवालों के सामने गलत तरीके से पेश किया और तान्या को कैमरे पर दिखाने की कोशिश कर रहे लोगों के रूप में दिखाया। इसके बाद घरवालों ने तान्या को साइडलाइन कर दिया।
सलमान का तीखा रिएक्शन
शो के प्रोमो में सलमान को मृदुल को कड़ी फटकारते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि तान्या ने उनकी भलाई के लिए सलाह दी थी, लेकिन मृदुल ने इसे अपने तरीके से पेश कर दिया, जिससे घर में भ्रम पैदा हुआ। सलमान ने मृदुल से पूछा कि क्या उन्होंने कभी किसी की बुराई नहीं की और फिर गौरव खन्ना को भी बताया कि मृदुल ने उनके बारे में क्या-क्या कहा है। सलमान की तीखी चेतावनी को देखकर मृदुल ने भी जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उनकी बातें और झगड़ा घर में तनाव का माहौल बना गई।
फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर दर्शक सलमान के रुख से प्रभावित दिख रहे हैं। फैंस का कहना है कि तान्या केवल मृदुल की भलाई चाहती थीं और इस बार सलमान ने सही मुद्दा उठाया। वे तान्या को न्याय मिलने की बात कर रहे हैं और वीकेंड का वार एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
