‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम जिया शंकर उम्र भर रहेंगी कुंवारी, शादी से हुआ मोहभंग, बोलीं- मुझे लड़कों का झंझट नहीं चाहिए
Tuesday, Apr 01, 2025-03:35 PM (IST)

मुंबई. 'बिग बॉस ओटीटी 2' की एक्स-कंटेस्टेंट जिया शंकर शो खत्म होने के बाद भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने बेबाक अंदाज से जल्द ही खबरों में आ जाती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में जिया ने ऐसा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। जिया ने कहा कि अब उनका मन शादी करने का नहीं है और वह जीवन भर कुंवारी रहना चाहती हैं।
इंटरव्यू में जिया ने कहा, "मैं किसी के साथ नहीं रहना चाहती। अब मेरा फैसला यह है कि मैं पूरी जिंदगी सिंगल रहूंगी और शादी नहीं करूंगी। मैंने यह निर्णय ले लिया है कि मुझे रिलेशनशिप या लड़कों का झंझट नहीं चाहिए।"
इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में और भी बातें शेयर कीं। जिया ने आगे कहा कि वह एक निजी जगह पर अपनी मां और अपने पालतू कुत्तों के साथ अपना जीवन बिताना चाहती हैं। उन्होंने बताया, "मैं बाली में एक विला खरीदने का विचार कर रही हूं, जहां मैं अपनी मां और अपने बिल्ला (पालतू कुत्ता) के साथ रहूंगी, और मेरे दो पेट डॉग भी होंगे।"
पिछले साल बताया था शादी करने का इरादा
यह बयान कुछ हैरान करने वाला था क्योंकि पिछले साल जिया ने खुलासा किया था कि वह जल्द ही शादी करने का विचार कर रही हैं। लेकिन अब उनका नजरिया पूरी तरह से बदल चुका है।