''लव यू मेरे मंकी, हर दिन और हमेशा..पति करण संग रोमांटिक हुईं बिपाशा, वेलेंटाइन डे पर भर-भर कर उड़ेला प्यार
Friday, Feb 14, 2025-03:37 PM (IST)

मुंबई. आज दुनियाभर में वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर लवबर्ड्स एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर कर रहे हैं। वहीं, इस खास मौके पर बॉलीवुड के पावर कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी अपने प्यार का इज़हार करने से पीछे नहीं हटे। इस दिन कपल ने अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया और फैंस को रोमांटिक कपल गोल्स दिए।
बिपाशा बसु ने वेलेंटाइन डे पर अपने इंस्टाग्राम पर पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की, जिनमें दोनों की केमिस्ट्री और रोमांटिक अंदाज देखते ही बन रहा है।
इन तस्वीरों में कपल एक साथ वेकेशन पर बीच किनारे चिल करता और एक-दूसरे को लिपलॉक करता दिखाई दे रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा, "मंकी लव। मेरे मंकी, मुझे तुमसे बेहद प्यार है। हमेशा और हमेशा के लिए। हर दिन, प्यार ज्यादा और भी ज्यादा। हैप्पी वेलेंटाइन डे सभी को।" उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें, करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की शादी 2016 में हुई थी और इस शादी के बाद से दोनों का प्यार एक दूसरे के लिए बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है।
वहीं, शादी के 6 साल बाद कपल ने बेटी देवी का स्वागत किया। दोनों माता-पिता अपनी बेटी को बहुत प्यार करते हैं और फैमिली टाइम बिताने में व्यस्त रहते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिपाशा ने इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक पर हैं। वह आखिरी बार फिल्म 2018 में 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में एक छोटे से रोल में नजर आई थीं। उसके बाद से वह सिल्वर स्क्रीन पर नहीं दिखाई दी हैं।