''लव यू मेरे मंकी, हर दिन और हमेशा..पति करण संग रोमांटिक हुईं बिपाशा, वेलेंटाइन डे पर भर-भर कर उड़ेला प्यार

Friday, Feb 14, 2025-03:37 PM (IST)

मुंबई. आज दुनियाभर में वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर लवबर्ड्स एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर कर रहे हैं। वहीं, इस खास मौके पर बॉलीवुड के पावर कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी अपने प्यार का इज़हार करने से पीछे नहीं हटे। इस दिन कपल ने अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया और फैंस को रोमांटिक कपल गोल्स दिए।

Preview


बिपाशा बसु ने वेलेंटाइन डे पर अपने इंस्टाग्राम पर पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की, जिनमें दोनों की केमिस्ट्री और रोमांटिक अंदाज देखते ही बन रहा है।

Preview

इन तस्वीरों में कपल एक साथ वेकेशन पर बीच किनारे चिल करता और एक-दूसरे को लिपलॉक करता दिखाई दे रहा है।

Preview


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा, "मंकी लव। मेरे मंकी, मुझे तुमसे बेहद प्यार है। हमेशा और हमेशा के लिए। हर दिन, प्यार ज्यादा और भी ज्यादा। हैप्पी वेलेंटाइन डे सभी को।" उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं।

Preview

बता दें, करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की शादी 2016 में हुई थी और इस शादी के बाद से दोनों का प्यार एक दूसरे के लिए बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है।

Preview

वहीं, शादी के 6 साल बाद कपल ने बेटी देवी का स्वागत किया। दोनों माता-पिता अपनी बेटी को बहुत प्यार करते हैं और फैमिली टाइम बिताने में व्यस्त रहते हैं।

 Preview


वर्कफ्रंट की बात करें तो बिपाशा ने इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक पर हैं। वह आखिरी बार फिल्म 2018 में 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में एक छोटे से रोल में नजर आई थीं। उसके बाद से वह सिल्वर स्क्रीन पर नहीं दिखाई दी हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News