''ब्लैकपिंक'' की थाई रैपर लिसा का मेट गाला में डेब्यू, रोजा पार्क्स तस्वीर को ऐसी जगह लगा बैठीं हसीना हो गईं ट्रोल

Tuesday, May 06, 2025-01:58 PM (IST)

लंदन: न्यूयॉर्क के द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के रेड कार्पेट पर अब तक कई स्टार्स ने अपना जलवा बिखेगा। शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के बाद अब पॉप ग्रुप 'ब्लैकपिंक' की थाई रैपर और सिंगर लिसा ने स्टाइलिश अंदाज में मेट गाला 2025 में डेब्यू किया। लेकिन उनका आउटफिट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।  अब उनके आउटफिट में लाखों लोगों को ऐसी डिटेल नजर आई जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।

PunjabKesari


मेट गाला 2025 से लिसा की सोशल मीडिया पर की फोटोज वायरल हो रही हैं। इनमें दावा किया जा रहा है उनके आउटफिट में कुछ ऐसी डिटेलिंग है जो लोगों को नाराज कर रही है।

PunjabKesari

 

दरअसल, लिसा के अंडरगारमेंट पर अमेरिकी नागरिक अधिकार कार्यकर्ता रोजा पार्क्स का चेहरा बना हुआ था।

PunjabKesari

 

यह देखकर कई लोगों ने इसे बेहद इनसेंसिटिव और डिस रिस्पेक्टफुल करार दिया है। इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

कौन थीं रोजा पार्क्स?

रोजा पार्क्स अमेरिका की एक ऐतिहासिक नागरिक अधिकार कार्यकर्ता थीं। उन्होंने साल 1955 में एक गोरे व्यक्ति के लिए बस में अपनी सीट छोड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मोंटगोमरी बस बहिष्कार शुरू हुआ। यह घटना अमेरिका में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ बड़े आंदोलन की शुरुआत मानी जाती है। रोजा पार्क्स को “नागरिक अधिकार आंदोलन की जननी” भी कहा जाता है।

PunjabKesari

लिसा ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद लिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था और वह इस गलती से सीख लेकर आगे और सतर्क रहेंगी। लेकिन लिसा के आउटफिट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News