Bollywood Top 10: फवाद खान की अबीर गुलाल भारत में बैन, ठग सुकेश ने जैकलीन की मां को समर्पित किया बगीचा
Thursday, Apr 24, 2025-05:20 PM (IST)

मुंबई. पहलगाम आतंकी हमले के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल निशाने पर आ गई है। उनकी इस फिल्म को भारत में रिलीज करने पर विरोध हो रहा है। इसी बीच अब सरकार ने फवाद की फिल्म को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अबीर गुलाल अब भारत में रिलीज नहीं होगी। वहीं, 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने हाल ही में एक्ट्रेस जैकलीन की मां के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्हें बाली में बगीचा समर्पित किया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
महजब नहीं सिखाता आपस में वैर रखना...ये लाइन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने झूठी साबित कर ही। आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी घूमने आए पर्यटकों को उनका मजहब पूछकर निशाना बनाया है। इस घटना से पूरा देश गुस्से में आगबबूला हो रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कभी इंडियन आर्मी में रहीं खुशबू का कहना है कि अब जंग होनी चाहिए, क्योंकि इन सबके पीछे पाकिस्तानी आर्मी है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर को आतंकियों ने महजब के नाम पर टूरिस्ट लोगों के साथ खूनी खेल खेला। इस घटना ने हर किसी के दिलों को झकझोरा है। सलमान खान, शाहरुख खान, अनुपम खेर से लेकर जावेद अख्तर जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ ने इस घटना के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। वहीं अब दिग्गज एक्टर और सोनाक्षी सिन्हा के पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले पर अपना विचार रखा है।
भाई हमारा जज्बा कहां है? सिर्फ फौज ही...भारतीयों पर सवाल उठा ट्रोल हुए अभिनव शुक्ला
22 अप्रैल को जहां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में मजे ले रहे कई परिवारों की हंसती खेलती जिंदगियां उजड़ गईं।इस दर्दनाक घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक सभी पहलगाम आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। अली गोनी, हिना खान, आसिम रियाज समेत कई टीवी सितारों ने इस हमले पर अपनी भड़ास निकाली है और मरने वालों के प्रति संवेदनाएं भी जाहिर की है।
मौत के वक्त प्रेग्नेंट थी एक्स चाइल्ड आर्टिस्ट सोफी न्यवीडे, एक्ट्रेस के निधन की असल वजह आई सामने
हॉलीवुड की एक्स चाइल्ड आर्टिस्ट सोफी न्यवीडे अब हमारे बीच नहीं हैं। 24 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रिवील हुआ है कि सोफ प्रेग्नेंट थीं। वर्मोंट स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर इस खबर पर मुहर लगाई है। खबरें हैं कि एक्स चाइल्ड आर्टिस्ट सोफी न्यवीडे मेंटल ट्रॉमा से भी जूझ रही थीं। उनके डेथ सर्टिफिकेट में भी इस बात का जिक्र किया गया है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स और उनकी फिल्मों का विरोध होने लगा है। फवाद खान की 'अबीर गुलाल' को बैन करने की मांग उठ ही रही है। वहीं अब सरकार ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की 'अबीर गुलाल' भारत में रिलीज नहीं होगी। इन सबके बीच प्रभास की 'फौजी' का भी विरोध शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस इमान इस्माइल के पिता पाकिस्तान मिलिट्री में अफसर है।अब ऐसी खबरों पर अमान ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ये महज अफवाह है। उनका और उनके परिवार का पाकिस्तान की मिलिट्री से कोई लेना देना नहीं है।
पहलगाम आतंकी हमले पर धधकी उरी डायरेक्टर आदित्य धर की ज्वाला, कहा-उन्हें कश्मीर चाहिए, हमें उनका सिर
साल 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक आदित्य धर इस वक्त सुर्खियों में हैं। वजह कोई और नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ हालिया आतंकी हमला है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना पर आदित्य धर ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
ठग सुकेश ने जैकलीन की दिवंगत मां को बाली में समर्पित किया बगीचा, कहा- 'वो हमारी बेटी के रूप में जन्म लेंगी'
200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अक्सर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए प्यार जाहिर करता रहता है। हाल ही में एक बार फिर सुकेश ने जेल से अपनी लेडीलव के लिए प्रेम पत्र लिखा है। साथ ही जैकलीन की मां के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। तो आइए देखते हैं सुकेश ने अपने इस नए लेटर में क्या-क्या लिखा है।
पहलगाम के क्रूर आतंकी हमले से हिली रैपर बादशाह की अंतरआत्मा, पोस्टपोन किया म्यूजिक लॉन्च
इस वक्त जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के हर नागरिक में आक्रोश भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर कोई आतंकियों को फांसी दिलाने तो कोई युद्ध की मांग कर रहा है। अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। इसी बीच इस हमले से दुखी मशहूर रैपर-सिंगर बादशाह ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपनी आगामी म्यूजिक रिलीज को स्थगित कर दिया है, ताकि इस दुखद समय में देश के साथ एकजुटता दिखाई जा सके।
आतंकी हमले के बीच पाक एक्टर फवाद खान को बड़ा झटका, सरकार ने भारत में बैन की फिल्म अबीर गुलाल
पहलगाम आतंकी हमले के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल निशाने पर आ गई है। उनकी इस फिल्म को भारत में रिलीज करने पर विरोध हो रहा है और बैन करने की मांग की जा रही है। इसी बीच अब सरकार ने फवाद की फिल्म को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अबीर गुलाल अब भारत में रिलीज नहीं होगी।
रितेश देशमुख की फिल्म की शूटिंग के बीच दर्दनाक हादसा: नदी में डूबने से डांसर की मौत, दो दिन बाद मिला शव
एक्टर और निर्देशक रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग के बीच एक बड़ी अनहोनी हो गई। फिल्म में शूटिंग कर रहे एक 26 साल के डांसर सौरभ शर्मा की कृष्णा नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम को सतारा जिले के संगम महुली गांव में हुई और पुलिस ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म की टीम को बड़ा झटका लगा है।