निराश कर सकती है फिल्म ''धड़क'' की 11वें दिन की कलेक्शन
Tuesday, Jul 31, 2018-10:36 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' ने शुरुआती दिनों में काफी अच्छी कमाई की। हाल ही में फिल्म के 11 दिन की कलेक्शन सामने आई है। 11वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखी गई जो जाह्नवी और ईशान के फैंस के लिए बड़े झटके से कम नहीं है। फिल्म के कलेक्शन को देखकर इतना कहा जा सकता है 'धड़क' भले ही वीकेंड पर कलेक्शन जुटाने में कामयाब रही लेकिन वीड डेज में इसकी कमाई बेहद कम है।
सूत्रों की मानें तो 'धड़क' ने 11वें दिन 2 करोड़ के करीब कमाई की है जो कि रविवार की कमाई के मुकाबले आधा भी नहीं है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो फिल्म को अपना पूरा बजट निकालना भी मुश्किल हो जाएगा।
'धड़क' के पूरे कलेक्शन पर नजर डालें तो जाह्नवी कपूर की 'धड़क' ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 8.71 करोड़, शनिवार को 11.04 करोड़ और रविवार को कलेक्शन 13.92 करोड़, सोमवार को 5.52 करोड़, मंगलवार को 4.76 करोड़ ,बुधवार को 4.06 करोड़ और गुरुवार को 3.55 करोड़ और शुक्रवार को 2.61 करोड़ की और शनिवार को 4.02 करोड़ और रविवार को 5.20 करोड़ की कमाई की। वहीं सोमवार के कलेक्शन को मिलाकर 'धड़क' का अब तक का कुल कलेक्शन 65.39 करोड़ के करीब पहुंच गया है।