शाहरुख खान के सबसे बड़े फैन!लद्दाख घूमने निकले दोस्तों ने ''छैया छैया'' पर किया ऐसा डांस
Wednesday, Sep 03, 2025-02:05 PM (IST)

मुंबई: लद्दाख घूमने निकले दोस्तों के एक ग्रुप ने इंटरनेट पर अपने डांस से ये साबित कर दिखाया है कि वे शाहरुख खान के कितने बड़े फैन हैं। शाहरुख खान के एवरग्रीन हिट सॉन्ग 'छैया छैया' पर आधारित उनका वीडियो न केवल वायरल हुआ है बल्कि यूट्यूब इंडिया से भी इसे तारीफ मिली है।
सचिन गुप्त द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में वे और उनके तीन दोस्त लद्दाख की घुमावदार घाटियों की बैकग्राउंड में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।कैज़ुअल कपड़े पहने और ऊर्जा से भरपूर वे शाहरुख खान के आइकॉनिक पोज़ में नाचने से पहले हर ताल के साथ स्टेप्स मिला रहे हैं।कैप्शन में लिखा था: "सभी को असाइनमेंट समझ आ गया सिर्फ 4 शाहरुख़ फ़ैन लड़के लद्दाख की अपनी रोड ट्रिप पर।"