Finally Divorced: 8 साल तक चला कानूनी विवाद...अलग हुईं एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट की राहें, अभी भी एक लड़ाई है बाकी

Tuesday, Dec 31, 2024-12:33 PM (IST)

लंदन: हॉलीवुड स्टार्स एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट का आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। 8 साल तक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद पावर कपल ने सोमवार 30 दिसंबर को अपने तलाक के कागजात को अंतिम रूप दे दिया।

PunjabKesari

Angelina Jolie के वकील जेम्स साइमन ने इंग्लिश वेबपोर्टल को बताया कि 'ओरिजिनल सिन' की एक्ट्रेस इस मुकाम पर पहुंचकर राहत महसूस कर रही हैं। जेम्स साइमन ने कहा- 'सच कहूं तो एंजेलिना थक चुकी हैं। 8 साल से भी ज्यादा समय पहले, एंजेलिना ने मिस्टर ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी दी थी। उन्होंने और बच्चों ने ब्रैड पिट के साथ शेयर की गई सारी संपत्ति छोड़ दी और तब से वह अपने परिवार के साथ शांति की खोज कर रही हैं और हील कर रही हैं।' तलाक के समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है लेकिन पूर्व पावर कपल फ्रांस में शैटो मिरावल वाइनयार्ड को लेकर कानूनी विवाद में उलझा हुआ है। 

PunjabKesari

ब्रैड ने एंजेलिना पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वाइनरी में अपनी हिस्सेदारी बिना उनकी सहमति के स्टोली ग्रुप को बेच दी है। उन्होंने बताया कि दोनों ने मामले को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने या मामले को जूरी ट्रायल में ले जाने की इच्छा व्यक्त की है।

एक सूत्र ने बताया कि एंजेलिना जोली अंधकारमय समय के बाद रोशनी में आने की पूरी कोशिश कर रही हैं। वह सार्वजनिक रूप से या निजी तौर पर उनके बारे में बुरा नहीं बोलती। बच्चे यह देखकर बड़े हुए हैं कि कुछ लोगों के पास इतनी पावर और विशेषाधिकार हैं कि उनकी आवाज का कोई महत्व नहीं है। उनका दर्द कोई मायने नहीं रखता।'

PunjabKesari

एंजेलिना ने साल 2016 में तलाक की अर्जी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यूरोप से लौटते समय प्राइवेट जेट फ्लाइट में ब्रैड पिट ने उनके और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया। साल 2019 में जज ने एंजेलिना को तलाकशुदा और सिंगल घोषित कर दिया था लेकिन संपत्तियों और बच्चों की कस्टडी का मामला अभी भी चल रहा है।


 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News